रेड कलर के आउटफिट को किसी भी ओकेजन के लिए शानदार ऑप्शन माना जाता है. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को हाल ही में एक रेड आउटफिट में देखा गया था, जिसमें एक्ट्रेस कमाल की लग रही थीं. रेड कलर की साड़ी में एक्ट्रेस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उनके आउटफिट के ऊपरी हिस्से में फेदर डिटेलिंग के साथ एक शानदार फ्लोई पैटर्न था. वह इसमें स्टनिंग लग रही थीं. ब्यूटीफुल फेदर डिटेलिंग उनकी साड़ी में एकस्ट्रा ग्लैम टच जोड़ रहा था. उन्होंने न्यूड मेकअप ग्लैम और अपनी सिग्नेचर पोनीटेल के साथ इसे सुपर शीक और सिंपल रखा, जो उनके पूरे स्टाइल के साथ पूरी तरह से मैच हो रहा था.
येलो कलर की खूबसूरत साड़ी में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज हमेशा की तरह खूबसूरत नज़र आ रही हैं. सब्यसाची के कलेक्शन से, जैकलीन ने इस आउटफिट को चुना है. ड्रेप में चारों तरफ बॉर्डर और फ्लोरल थ्रेड वर्क था. ओवरऑल लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने इसे स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था.
जैकलीन फर्नांडीज अमेज़िंग आउटफिट स्टेटमेंट देने से कभी नहीं चूकती हैं. एक्ट्रेस इस शानदार नियॉन फ्लोरल साड़ी में बेहद खूबसरत लग रही थीं. इस साड़ी में सुंदर फ्लोरल प्रिंट थे. उन्होंने इस लुक को प्लंजिंग नेकलाइन कढ़ाई वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
एक और स्टाइलिश फाल्गुनी शेन पीकॉक साड़ी में, जैकलीन फर्नांडीज अमेज़िंग लग रही हैं. इस ड्रेस के चारों ओर स्टोन वर्क था. साड़ी के स्टोन और सेक्विन एम्बेडेड पैटर्न ने इसमें एक ग्लैम फैक्टर जोड़ा, जिससे उनका यह लुक और ज़्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बन गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं