विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2025

मां की मौत के 14 दिन बाद सिद्धिविनायक पहुंचीं जैकलीन फर्नांडिस, बहुत खास थी वजह

अपनी मां की मृत्यु के बाद यह जैकलीन की पहली पब्लिक विजिट में से एक थी. जैकलीन की मां किम फर्नांडीज को 24 मार्च को स्ट्रोक के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 6 अप्रैल को उनकी मौत हो गई.

मां की मौत के 14 दिन बाद सिद्धिविनायक पहुंचीं जैकलीन फर्नांडिस, बहुत खास थी वजह
जैकलीन फर्नांडिस पहुंचीं सिद्धिविनायक
Social Media
नई दिल्ली:

जैकलीन फर्नांडिस ने अपना ईस्टर संडे मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में बिताया. इस दौरान वह एलन मस्क की मां मेय मस्क के साथ थीं. इस विजिट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. गोल्डन सूट पहने जैकलीन ने अपने सिर पर दुपट्टा ओढ़ा हुआ था. मेय मस्क ने प्रिंटेड येलो सूट पहना हुआ था. वे पूजा-अर्चना करते और पुजारियों से आशीर्वाद लेते नजर आए. एलन मस्क की मां मेय मस्क अपनी किताब - ए वूमन मेक्स ए प्लान के हिंदी वर्जन को लॉन्च करने के लिए इस समय भारत में हैं. 

इस यात्रा बारे में बात करते हुए जैकलीन ने कहा, "अपनी प्यारी दोस्त मेय के साथ मंदिर में आशीर्वाद लेना एक खूबसूरत अनुभव था जो अपनी किताब के लॉन्च के लिए भारत आई हुई हैं. मेय की किताब एक महिला के लचीलेपन का प्रतीक है. इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, खासकर यह कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और इसे आपके सपनों और लक्ष्यों को परिभाषित नहीं करना चाहिए." 

अपनी मां की मृत्यु के बाद यह जैकलीन की पहली पब्लिक विजिट में से एक थी. जैकलीन की मां किम फर्नांडीज को 24 मार्च को स्ट्रोक के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 6 अप्रैल को उनकी मौत हो गई. बहरीन के मनामा में रहने वाली किम को इससे पहले 2022 में भी इसी तरह की स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ा था और तब भी उन्हें बहरीन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मेय मस्क ने मुंबई में अपना 77वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने 40-50 लोगों की मौजूदगी में एक निजी पार्टी आयोजित की. जैकलीन फर्नांडिस हाल ही में फतेह में नजर आई थीं. अजय देवगन की रेड 2 में उनका एक खास डांस नंबर है. एक्ट्रेस वेलकम टू द जंगल और हाउसफुल 5 में भी नजर आएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com