विज्ञापन

ग्रीन टी पीने का भी होता है सही समय, इस टाइम पीएंगे तो मिलेंगे इतने सारे फायदे

ग्रीन टी एक हेल्दी ड्रिंक है, जिससे शरीर को कई फायदे होते हैं. ग्रीन टी अगर सही समय और सही तरह से पीया जाए तो कई बेनिफिट्स दे सकता है लेकिन इसकी गलत टाइमिंग सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है.

ग्रीन टी पीने का भी होता है सही समय, इस टाइम पीएंगे तो मिलेंगे इतने सारे फायदे
ऐसे में चलिए आपको बताते हैं ग्रीन टी पीने का सही टाइम क्या है...

Best Time For Green Tea :  ग्रीन टी आजकल ज्यादातर लोगों की दिनचर्या का हिस्सा है. इसके अनोखे फायदे हैं, जिसे देखते हुए दूध वाली चाय की जगह लोग इसे ही पीना पसंद कर रहे हैं . भागदौड़ भरी जिंदगी में फिट रहने के लिए ग्रीन टी के बेनिफिट्स (Green Tea Benefits) जबरदस्त हैं लेकिन ग्रीन टी पीने के सही समय की जानकारी न होने से इसके साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं ग्रीन टी पीने का सही टाइम क्या है...

सिक्स पैक एब्स बनाना चाहते हैं और वेजिटेरियन हैं, तो यह 4 शाकाहारी चीजें खाना कर दें शुरू

ग्रीन टी पीने के बेनिफिट्स

1. पेट पर जमा चर्बी कम करता है.

2. त्वचा को चमक देने का काम करता है.

3. पाचन में सुधार.

4. वजन घटाने में मददगार

5. डायबिटीज में फायदेमंद

6. मेटाबॉलिज्म बढ़ाए

7. इम्यूनिटी मजबूत करने में

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

क्या सुबह खाली पेट पी सकते हैं ग्रीन टी

डाइटिशियिन के अनुसार, सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीने से पेट में दर्द की समस्या हो सकती है. इसमें पाया जाने वाले पॉलीफेनोल्स टैनिन से पेट में एसिड बढ़ने लगता है. इससे पेट दर्द, जलन या कब्ज जैसी समस्या हो सकती है. ग्रीन टी ब्रेकफास्ट के बाद पीनी चाहिए. खाने के बाद, नाश्ते और खाने के बीच में ग्रीन टी पीना सबसे अच्छा माना जाता है. ज्यादा ग्रीन टी पीने से बचना चाहिए, क्योंकि ग्रीन टी में कैफीन पाया जाता है, जो गैस्ट्रिक जूस को डाइल्यूट कर उल्टी, गैस और चक्कर जैसी समस्याएं बढ़ा सकता है.

ग्रीन टी क्या रात में पी सकते हैं

रात में सोते समय ग्रीन टी नहीं पीना चाहिए. इससे लिवर से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. रात में ग्रीन टी नहीं पीने से नींद की समस्या हो सकती है. दिन के वक्त में ग्रीन टी पीना फायदेमंद हो सकता है.

ग्रीन टी पीने का सबसे सही तरीका क्या है

ब्रेकफास्ट से कुछ समय पहले ग्रीन टी पी सकते हैं. सुबह-शाम को ग्रीन टी पीने से मेटाबॉलिज्म तेज हो सकता है. इससे वेट लॉस में मदद मिल सकती है. दिन में तीन से चार कप से ज्यादा ग्रीन टी नहीं पीनी चाहिए. ग्रीन टी को दूध-चीनी में मिलाकर पीने से बचना चाहिए. ग्रीन टी के बाद कुछ खाना नहीं चाहिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com