
बीयर शैम्पू? जी हां, आपने सही सुना. यह लोकप्रिय नशीला पेय पदार्थ हेयर क्लींजर का भी काम करता है, जो आपके बालों की प्राकृतिक चमक को बनाए रखने और खोई चमक को वापस लाने में मदद कर सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि जौ से बने बियर में फेरिलिक एसिड, सिलिका और विटामिन जैसे विभिन्न आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जो पोषण प्रदान करके सुस्त और क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत के लिए अद्भुत काम करते हैं. आप अपने बालों को साफ करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आप में से वो लोग जो बेजान दिखने वाले बालों के लिए अच्छे क्लींजर की तलाश कर रहे हैं, वह इन बियर शैंपू का चयन कर सकते हैं:
इन 3 कंडीशनर से बनाए अपने बालों को बेहद खूबसूरत और चमकदार
1. Denver Beer Shampoo
अपने बालों को बियर शैम्पू से पोषण दें. यह हर प्रकार के बालों के अनुकूल बनाया गया है ताकि आपको शाइनी और मजबूत बाल मिल सकें. यह 120 रुपये में आपको मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Denver का बियर शैम्पू
इन 5 क्रीम से अपनी फटी एड़ियों को बनाएं सॉफ्ट
2. Park Avenue Beer Shampoo
आप अपने बेजान बालों को इस शैम्पू से धोकर इनके टीश्यू में नई जान डाल सकते हैं. क्षतिग्रस्त बालों को कंडीशनिंग की आवश्यकता होती है ऐसे में बियर से बना यह शैम्पू आपके काम जरूर आएगा. यह 139 रुपये में आपको मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Park Avenue का बियर शैम्पू
3. Continent Spice Khadi Beer Shampoo
यह हर्बल बियर शैम्पू एलोवेरा के रस, कैफीन, ग्लिसरीन, मेन्थॉल और मक्खन के गुणों से भरपूर है. यह डैंड्रफ़ कंट्रोल, हेयर वॉल्यूमाइजिंग, स्ट्रेट और स्मूदनिंग में मदद करता है. यह 377 रुपये में आपको मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Continent Spice Khadi का बियर शैम्पू
अपने बालों की केयर करें और इन बियर शैंपू से इनमें शाइन जरूर लाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं