विज्ञापन
This Article is From May 30, 2018

इत्र को खरीदते समय इन 8 बातों का रखें ध्यान

इत्र खरीदने से पहले स्टोर के बाहर इसकी सुगंध की जांच कर लें, ताकि स्टोर और एयर कंडीशनिंग का इस पर असर न पड़े. 

इत्र को खरीदते समय इन 8 बातों का रखें ध्यान
गर्मियों में सही इत्र का करें इस्तेमाल!
नई दिल्ली: गर्मी में पसीने की बदबू को दूर करने का सबसे बेस्ट तरीका है इत्र. आजकल बेशक ज्यादातर लोग परफ्यूम का इस्तेमाल करते हों लेकिन इत्र बेहद खास है. जो लोग इसे इस्तेमाल कर रहे होंगे उन्हें ही इसकी खासियत के बारे में मालूम होगा. अगर आप भी इस कैमिकल फ्री खुशबू का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखें. 

1. इत्र का चयन अपनी त्वचा और व्यक्तित्व के मुताबिक करें. 

2. इत्र खरीदने से पहले स्टोर के बाहर इसकी सुगंध की जांच कर लें, ताकि स्टोर और एयर कंडीशनिंग का इस पर असर न पड़े. 

3. शुद्ध इत्र के प्रतिशत को नजरअंदाज ना करें, इससे आपको पता चलेगा कि इसमें क्या-क्या मिला हुआ है. 

4. ऐसे इत्र का चयन करें जिसमें शुद्ध सुगंध की सघनता ज्यादा हो. इससे तेज गर्मी, पसीने में शरीर से बदबू नहीं आएगी और खुशबू भी ज्यादा देर तक बनी रहेगी. 

5. अगर आपको भीनी खुशबू वाले इत्र पसंद हैं तो आप फूलों की महक वाले इत्र का इस्तेमाल करें. ओशनिक, मिंट या सिट्रसी (नींबू, संतरे आदि खट्टे फलों के सत्व से तैयार इत्र) इत्र भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

6. अगर आपको तेज सुगंध वाले इत्र पसंद हैं तो फिर चंदन की खूशबू वाले इत्र का इस्तेमाल करें. 

7. इत्र बनाने में इस्तेमाल हुई चीजों पर भी ध्यान देना जरूरी है. आप यह सुनिश्चित कर लें कि इसमें मौजूद सत्व कहीं आपकी त्वचा के लिए हानिकारक तो नहीं हैं. गर्मियों में त्वचा पर दाने पड़ सकते हैं, त्वचा ज्यादा संवेदनशील हो जाती है, इसलिए सोच-समझकर इत्र का चयन करें. 

8. इत्र खरीदते समय विभिन्न सुगंधों वाले इत्र की परख कर लें, जिससे आप अपने लिए सबसे बेहतर खरीद सकें. यह एक ऐसा निवेश है जो लंबे समय तक टिकता है, इसलिए ऐसे इत्र का चयन करें, जिसकी खुशबू आपको बेहद अच्छी लगे और ताजगी का एहसास कराए.

ये सुझाव 'फ्रेगरेंस गिविंग' की संस्थापक मीरा गांधी और बिग बॉयज टॉयज की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रितिका जतिन आहूजा ने दिए हैं. (इनपुट - आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: