विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 04, 2019

30,000 के अंदर आने वाले 8 बेस्ट एयर प्यूरिफायर्स

 यहां देखिए अमेजन पर 8 बेस्ट एयर प्यूरिफायर

30,000 के अंदर आने वाले 8 बेस्ट एयर प्यूरिफायर्स
Best Air Purifiers: Top 8 air purifiers for your home to fight air pollution

हर तरफ सिर्फ पॉल्यूशन का शोर है. भारत की राजधानी दिल्ली में पराली जलाने और दिवाली के बाद वायु प्रदूषण बहुत बढ़ गया है. इस वजह से लोग घरों से बाहर मास्क लगाकर निकल रहे हैं तो घरों में एयर प्यूरिफायर लगाएं जा रहे हैं. दिवाली के बाद एयर प्यूरिफायर की डिमांड बहुत ज्यादा है, जिस वजह से मार्केट में ढेरों ब्रैंड प्यूरिफायर लेकर बाज़ार में आए हैं. लोगों में कंफ्यूज़न है कि कौन-सा बेस्ट एयर प्यूरिफायर उनके बजट में है. 

यहां देखिए अमेजन पर 8 बेस्ट एयर प्यूरिफायर

1. कुक्को एयर प्यूरिफायर बी मॉडल

इस एयर प्यूरिफायर में 7-लेवल फिल्टरेशन सिस्टम, जो प्रदूषित हवा से आपको बचा कर रखेगा.इसी के साथ इसमें ऑटो, रूम केयर, येल्लो डस्ट, बेबी मोड, टर्बो, फिल्टर रिप्लेसमेंट इंडिकेटर, स्टरिलाइज़ेशन जैसे मोड्स मौजूद हैं.

2. फिलिप्स सीरिज़ 3000 2-इन-1 एयर प्यूरिफायर ह्यूमिडिफायर

ये 2-इन-1 ह्यूमिडिफायर रूम को डस्ट, स्मोक, ड्राय एयर और खतरनाक गैसेज़ से बचाएगा.

3. ब्लूएयर ब्लू प्योर121 220-वाट एयर प्यूरिफायर

यह एयर प्यूरिफायर काफी अफॉर्डेबल है, जो बड़े रूम को बेहतर तरीके से प्रदूषित हवा से प्रोटेक्ट करता है.

4. शार्प FP-J60M-W एयर प्यूरिफायर विद डिजिटल PM2.5 रियल-टाइम डिस्प्ले

इस एयर प्यूरिफायर में काफी शार्प फीचर्स जैसे एक्टिव प्लाज़्माक्लस्टर टेक्नोलॉजी को जर्म्स और ऑर्डर दोनों को कम करेगा. इसके साथ रियल टाइम डिजिटल इंडोर PM2.5 लेवल को डिस्प्ले करेगा.

5. डैकिन MC70MVM6 रूम एयर प्लूरिफायर

इसमें है 6-स्टेज फिल्टरेशन प्रोसेज़, जो रूम में देगा प्योर हवा. ये प्यूरिफायर घर से बैक्टिरिया, वायरल, बदबू और छोटे कणों से भी प्रोटेक्ट करेगा.

6. Mi एयर प्यूरिफायर 2S बंडल विद एको डॉट 

इस एयर प्यूरिफायर में है 2S और इको डॉट. इसे आप अलेक्सा के साथ जोड़कर सिर्फ अपने बोलने से इसे कंट्रोल कर सकते हैं.

7. तोशिबा एयर प्यूरिफायर

इस एयर प्यूरिफायर में है एयरट्रैक टेक्नोलॉजी और 10 फैन स्पीड , जो बेहतर तरीके से घर को प्रदूषित हवा से बचाती है.

8. हनी वेल एयर टच-पी 66-वाट एयर प्यूरिफायर

घर को प्रदूषित हवा से बचाने के साथ-साथ इस एयर प्यूरिफायर का डिज़ाइन भी बेहद खास है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पूरे दिन की थकान मिटा देंगी ये 7 आरामदायक सीट
30,000 के अंदर आने वाले 8 बेस्ट एयर प्यूरिफायर्स
How Plants Can Help You Tackle Air Pollution, Probably Better Than Tech
Next Article
घर में लगाने वाले ये पौधे, कम कर सकते हैं वायु प्रदूषण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;