विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2019

इस फेस्टिव सीजन में इन 8 कॉफी स्क्रब को जरूर करें ट्राई

हममें से अधिकांश लोग नियमित रूप से अपनी स्किन को क्लीन और मॉइस्चराइज करते हैं, लेकिन हम अक्सर इसे एक्‍सफोलिएट करना भूल जाते हैं.

इस फेस्टिव सीजन में इन 8 कॉफी स्क्रब को जरूर करें ट्राई

हममें से अधिकांश लोग नियमित रूप से अपनी स्किन को क्लीन और मॉइस्चराइज करते हैं, लेकिन हम अक्सर इसे एक्‍सफोलिएट करना भूल जाते हैं. सच यह है कि किसी भी स्किनकेयर रूटीन में एक्सफोलिएशन एक महत्वपूर्ण कदम है. इफेक्टिव बॉडी स्क्रब का उपयोग करने से आपको बेदाग त्वचा मिल सकती है. बॉडी स्क्रब के लिए सबसे लोकप्रिय सामग्रियों में से एक है कॉफी. एंटीऑक्सिडेंट और कैफीन से समृद्ध, कॉफी आपकी स्किन को शाइन देने के लिए तुरंत काम करती है. अमेजन पर आपको आठ ऐसे एफेक्टिव कॉफी स्क्रब मिल जाएंगे, जो आपकी स्किन पर तुरंत ग्‍लो ला देंगे.

केसर देगा आपकी स्किन को पोषण, झुर्रियों को करेगा कम

1. MCaffeine Raw Coffee Body Scrub

यह एक एक्सफ़ोलीएटिंग स्क्रब है, जो विशेष रूप से डेड स्किन, ब्लैकहेड्स और दाग-धब्‍बों को हटाता है.

(Also read: 8 Beauty Products Packed With The Goodness Of Spices)

2. The Beauty Co. Mango Coffee Scrub

The Beauty Co. का यह कॉफी स्क्रब नेचुरल मैंगो के अर्क से बनाया गया है, जो डेड स्किन को हटाता है.

इन 9 पील-ऑफ मास्‍क से स्किन को दें ग्‍लो

3. WOW Arabica Coffee Scrub

हानिकारक सल्फेट, पराबेन या खनिज तेलों से पूरी तरह मुक्त, यह स्क्रब कार्बनिक अरेबिका कॉफी, शिया बटर और नारियल के तेल से बनाया गया है.

4. Rory Arabica Coffee Scrub

इस कॉफी स्क्रब में ग्राउंड कॉफी शामिल है, जो आपकी स्किन की शाइन देने के लिए डेड स्किन और गंदगी को बाहर निकालता है.

स्किन हो गई है ड्राई, तो इन 7 मैंगो बटर से दें इसे पोषण

5. Fabeya Arabica Coffee Body Scrub

Fabeya के इस शाइनी कॉफी स्क्रब से अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज, पोषण और फ्रेशनेस दें.

6. Amueroz Arabica Coffee Scrub

Amueroz का यह एक्सफोलीएटिंग बॉडी स्क्रब डेड स्किन को हटाने का काम करता है, ताकि आप शाइनी स्किन पा सकें.

ये हैं वो 8 मानसून-प्रुफ मेकअप प्रोडक्‍ट, जो करेंगे बारिश का डटकर मुकाबला

7. Aroma Magic Coffee Bean Scrub

अरोमा मैजिक के इस कॉफी स्क्रब से आपको स्पा जैसा ट्रीटमेंट मिल सकता है. इसमें एक मनमोहक खुशबू है, जो आपके मूड को तुरंत फ्रेश कर देगी.

अपने मेकअप किट में जरूर शामिल करें ये 8 लिक्विड आईशैडो

8. Abdhi Coffee Scrub For D-Tan

यह कॉफी स्क्रब स्किन को चमकाने, ब्‍लड प्रवाह को प्रोत्साहित करने और सेल्युलाईट को कम करने में मदद करता है. यह भी स्किन की सूजन को भी कम करता है.

अमेजन से और बॉडी स्क्रब खरीदने के लिए क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com