
डेटा स्टोर करने के लिए पेन ड्राइवर की जरुरत पड़ती है. चाहे फोटोज़ हो या फिर वीडियो, सभी कुछ संभालने रखने के लिए पेन ड्राइव से बेहतर और कुछ नहीं. पेन ड्राइव में आप अपने डेटा को कहीं भी कैरी कर सकते हैं, इसमें आपका डेटा खराब भी नहीं होता. अगर आपके पास पेन ड्राइव ना हो तो यहां दिए 7 पेन ड्राइव्स पर नज़र करें. इसमें आप फोटो, वीडियो, गाने या फिर डॉक्यूमेंट्स सभी कुछ स्टोर कर सकेंगे.
Sony यूएसबी 3.1 और 1 हाई-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 64जीबी वाला सोनी पेन ड्राइव.
HP मेटल बॉडी और कैप-लेस डिज़ाइन वाला ये स्क्रैच फ्री पेन ड्राइव, इसमें 32 जीबी स्टोरेज स्पेस.
SanDisk 32जीबी स्टोरेज वाली पेन ड्राइवर, इसे आप पासवर्ड प्रोटेक्ट भी कर सकते हैं.
Sony 32जीबी स्टोरेज वाली ये पेन ड्राइव, इसमें है कनेक्टर केबल भी मौजूद है.
SanDisk की अल्ट्रा पेन ड्राइव में है यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर और रेगुलर कनेक्टर, जिसकी खासियत है कि आप मोबाइलस लैपटॉप और कम्प्यूटर से डेटा आसानी से शेयर कर सकते हैं. इसमें है 128जीबी स्टोरेज.
Strontium अमो पेन ड्राइव है अल्ट्रा थिन, 32 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ है इसमें स्लीक मेटल बॉडी.
Toshiba U202 पेन ड्राइव है लाइटवेट. यूएसबी 2.0 के साथ है इसमें 16 जीबी स्पेस.
और भी पेन ड्राइव देखने के लिए यहां क्लिक करें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं