Hair Care: बालों पर केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से ज्यादा अच्छा असर प्राकृतिक चीजों का नजर आता है. प्राकृतिक चीजों में ही दही भी शामिल है. आमतौर पर दही (Curd) को बालों पर डैंड्रफ दूर करने के लिए लगाया जाता है लेकिन इसके फायदे यहीं तक सीमित नहीं है. दही को बालों पर सही तरह से लगाया जाए तो यह बालों की फ्रिजीनेस को दूर करता है, रूखे बालों को नमी देता है. सिर पर जमी गंदगी और बिल्ड-अप को हटाता है, खुजलाहट से मुक्ति दिलाता है और बालों को हेल्दी बनाने में सहायक है. बालों से डैंड्रफ समेत बाकी सभी बाहरी दिक्कतें दूर होती है तो बाल अंदरूनी तौर पर भी अच्छे होने लगते हैं और उन्हें बेहतर तरह से बढ़ने में मदद मिलती है. यहां जानिए बालों पर किन-किन तरीकों से किया जा सकता है दही का इस्तेमाल और दही के कौन-कौनसे हेयर मास्क (Curd Hair Mask) आते हैं काम.
दही के हेयर मास्क | Dahi Hair Masks
दही में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन ए, पौटेशियम, विटामिन बी5 और विटामिन डी भी होता है. दही प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करता है और इसके इस्तेमाल से बाल मुलायम और शाइनी भी बनते हैं.
दही और नींबूडैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए दही और नींबू को साथ मिलाकर लगाया जा सकता है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण डैंड्रफ (Dandruff) का सफाया कर देते हैं. इससे सिर की खुजली भी कम हो जाती है. आधा कप दही में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं और बालों पर लगाकर आधा घंटा रखने के बाद धो लें. बाल चमक जाते हैं.
दही और शहदबालों पर दही और शहद को साथ मिलाकर लगाने पर बालों पर चमक आ जाती है. एक कटोरी में दही लेकर 2 चम्मच शहद मिलाएं और हेयर मास्क बना लें. इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों से सिरों तक 25 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. बाल उंगलियों से फिसलने लगेंगे.
दही और बेसनड्राई बालों की दिक्कत में दही का असर कमाल का दिखता है. एक कटोरी में 5 चम्मच दही और 5 चम्मच ही बेसन मिला लें. इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल भी डालें. इस पेस्ट को साथ मिलाकर 15 मिनट बालों पर लगाकर रखने के बाद धो लें.
दही और केलास्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक की दिक्कतों के लिए केले और दही का हेयर मास्क (Banana Curd Hair Mask) लगाएं. इस हेयक मास्क से बालों को मॉइश्चर मिलता है और बालों की फ्रिजीनेस दूर हो जाती है. एक चम्मच शहद, एक केला और एक दही को साथ मिलाकर चम्मच से अच्छे से मिक्सर करके गूदा बना लें. इस पेस्ट को बालों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धोकर हटाएं.
दही और अंडाइस हेयक मास्क को बनाने के लिए एक कप दही, एक अंडे और 2 चम्मच नारियल के तेल को साथ मिलाकर लगाएं. हेयर मास्क को बालों पर आधा घंटा ही लगाकर रखें. इससे बालों को स्पा जैसी शाइन और चमक मिलती है. हफ्ते में एकबार यह हेयर मास्क लगाया जा सकता है.