Skin Care: एलोवेरा का इस्तेमाल औषधीय नुस्खे की तरह हमेशा से किया जाता आ रहा है. एलोवेरा प्राकृतिक सौंदर्य गुणों से भरा होता है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतों को दूर करने में असरदार होते हैं. इतना ही नहीं एलोवेरा (Aloe Vera) के इस्तेमाल से त्वचा पर नमी बनी रहती है और और स्किन पर चमक आती है सो अलग. वहीं, झाइयों की बात करें तो झाइयां गहरे धब्बे होते हैं जो त्वचा पर मेलानिन के प्रोडक्शन के कारण निकलते हैं. झाइयां होने पर त्वचा धब्बेदार नजर आने लगती है. ऐसे में इन झाइयों (Pigmentation) को दूर करने की कोशिश की जाती है. धूप, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स और हार्मोनल चैंजेस ज्यादातर झाइयों की वजह बनते हैं. यहां जानिए किस तरह एलोवेरा के इस्तेमाल से झाइयों को हल्का किया जा सकता है.
झाइयां कम करने के लिए एलोवेरा | Aloe Vera To Reduce Pigmentation
त्वचा पर नजर आने वाली झाइयों को दूर करने के लिए एलोवेरा का अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. एलोवेरा जैल को भी नुस्खों के लिए खरीदा जा सकता है या फिर आप ताजा एलोवेरा की पत्ते से एलोवेरा का गूदा निकाल सकते हैं. एलोवेरा में पाए जाने वाले दो केमिकल्स, एलोइन और एलोसिन का पिग्मेंटेशन कम करने में खासतौर से असर देखा गया है. इसे चेहरे पर जस का तस भी लगाया जा सकता है और कुछ चीजों को इसमें मिलाकर भी.
एलोवेरा और कॉफीझाइयां कम करने के लिए चेहरे पर एलोवेरा का फेस मास्क बनाकर भी लगा सकते हैं. एलोवेरा में कॉफी का पाउडर मिलाएं और पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को झाइयों पर या पूरे चेहरे पर लगाएं और फिर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ करें. हफ्ते में 2 बार इस पेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
एलोवेरा और शहदचेहरे पर एलोवेरा और शहद (Honey) को साथ मिलाकर लगाया जा सकता है. एलोवेरा और शहद दोनों ही एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं. इन्हें झाइयों पर लगाने पर तेजी से असर दिखता है. दोनों चीजों को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और फिर कुछ देर बाद धोकर हटा लें. स्किन निखर जाती है और मुलायम भी बनती है.
एलोवेरा और गुलाबजलझाइयों को हल्का करने के लिए यह भी एक अच्छा तरीका है एलोवेरा को चेहरे पर लगाने का. एलोवेरा और गुलाबजल को साथ मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर मलकर रातभर लगाकर रखा जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं