विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2023

पिता की सिखाई ये 5 बातें बच्चों पर डालती हैं गहरा असर, उम्रभर निभाती हैं साथ

Parenting Tips: बच्चें अपने पिता से जीवन के कई गुण और कभी-कभी अवगुण भी सीखते हैं. ये बातें बच्चों के भविष्य को आकार देने का काम करती हैं. 

पिता की सिखाई ये 5 बातें बच्चों पर डालती हैं गहरा असर, उम्रभर निभाती हैं साथ
Things Fathers Teach Their Children: पिता से सीखी गईं ये बातें बच्चों को करती हैं प्रभावित. 

Parenting Advice: पिता को घर का तना कहा जाता है. पिता से बच्चे बेहद प्रभावित होते हैं. अपने पापा को वे अपने हीरों के रूप में देखते हैं और अपने पिता (Father) की तरह बनने के लिए उनकी हर बात, हर काम से प्रभावित होते हैं. ऐसे में यह पिता की जिम्मेदारी होती है कि वे अपने व्यवहार को ऐसा रखें और बच्चों को ऐसी बातें सिखाएं जो उनके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करें. जानिए एक पिता के रूप में आप अपने बच्चे को किस तरह की परवरिश दे सकते हैं और आपकी सिखाई कौनसी बातें हैं जो बच्चे (Child) को अत्यधिक प्रभावित करती हैं और जिनका आपको खास ख्याल भी रखना चाहिए. 

गालों पर दिखने वाली झाइयों को हटाने के लिए एलोवेरा में मिलाकर रोजाना लगाएं यह चीज, धब्बे होने लगेंगे हल्के 

पिता को अपने बच्चे को सिखानी चाहिए ये बातें 

सम्मान की भावना 

पिता अक्सर ही घर के मुखिया होते हैं. ऐसे में जब बच्चे देखते हैं कि पिता सभी को सम्मान (Respect) की भावना से देखते हैं, सबका सम्मान करते हैं और सभी उन्हें सम्मान देते हैं तो बच्चे यह सीखते हैं कि सम्मान की भावना होना जीवन में कितना जरूरी है. बच्चे छोटे-बड़े सभी को सम्मान देते हैं. 

खाने की इन 5 चीजों से खून होता है साफ, जानिए Blood Purifying फूड्स के नाम

अपनी गलती मानना 

जब बच्चों को यह दिखता है कि पिता अपनी गलती मानते हैं और अपनी गलतियों के लिए माफी मांगते हैं तो बच्चों को समझ आता है कि गलती मानने पर कोई कमतर नहीं हो जाता है. वहीं, अगर पिता अपनी गलती मानने वाले ना हों तो बच्चे भी यह देखकर जिद्दी (Stubborn) बन सकते हैं. 

हार से ना डरना 

अगर पिता बच्चे के किसी भी कंपीटीशन पर यह कहते हैं कि हारना बहुत बुरी चीज है और बच्चे को जीतकर ही दिखाना है तो बच्चा इससे प्रभावित होता है, वह हार से डरने और घबराने लगता है. ऐसे में बच्चा पिता के सामने शर्मिंदा ना होने के लिए जीवनभर हार का मुंह देखने से डरने लगता है. 

प्यार जताने से ना झिझकना 

पिता को बच्चे अगर बचपन से ही एक कड़क, गुस्सैल या घड़ूस व्यक्ति के रूप में देखते हैं तो उनसे खासा दूरी बनाकर रखना शुरू कर देते हैं. वे अपने अंदर भी प्यार जताने की खूबी नहीं ला पाते. वहीं, जो पिता बच्चों से अपनी भावनाएं (Feelings), अपना प्रेम बांटते हैं और प्रकट करते हैं तो बड़े होने के बाद भी पिता और बच्चों में समीपता नजर आती है. बच्चे खुले विचारों वाले और जीवन की तरफ खुले नजरिये वाले बनते हैं और इमोशनली अनअवेलेबल नहीं बनते. 

किसी काम को कमतर ना समझना 

पिता का घर के कामों को कमतर समझना और अपने काम को बढ़ावा देना एक ऐसी आदत है जो खासकर लड़कों को "घर के काम लड़कियां ही करती हैं" जैसी बातों पर गर्व करना सिखाती हैं. बेटा या बेटी सभी में लाइफ स्किल्स होनी चाहिए और चाहे घर का काम हो या फिर बाहर का, हर काम मेहनत का है और सभी को आना चाहिए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com