
सर्दियां बस आ ही चुकी हैं और इस मौसम में स्टाइलिश स्कार्फ्स का काफी ट्रेंड रहता है. यह स्कार्फ जैकेट्स से लेकर कोट्स तक, सभी के साथ कैरी किए जाते हैं. आप भी इस विंटर अपने लिए कुछ स्टाइलिश स्कार्फ्स को खरीदें, इसके लिए यहां दिए गए पांच ऑप्शन्स देखें.
1. 499 रुपये में मौजूद है यह मल्टीकलर प्रिंटेड स्कार्फ. यह सभी जैकेट्स और स्वेटर्स पर अच्छा लगेगा.

2. सिल्वर और ब्लैक कलर में मौजूद इस स्कार्फ की कीमत है 488 रुपये से 899 तक.

3. फंकी लुक चाहिए तो इस पॉम-पॉम स्कार्फ को देखिए. इसकी कीमत है 795 रुपये.

4. ब्लैक, व्हाइट और ब्लैक चेक्स में मौजूद ये स्कार्फ कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होगा. इसकी कीमत है 478 से 500 रुपये तक.

5. पेस्टल लवर्स के लिए ये मल्टीकलर स्कार्फ काफी अच्छा लगेगा. 109 रुपये से 249 तक के बीच में यह आपको यहां से मिलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं