विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2018

बेबी बॉय के लिए 5 स्नैपसूट

छोटे बच्चों पर क्यूट आउटफिट्स बहुत प्यारे लगते हैं. लेकिन पेरेंट्स के लिए ऐसे कपड़े ढूंढना आसान नहीं. क्योंकि ज्यादातर मार्केट्स में वही बोरिंग और रेगुलर स्टाइल मिलते हैं.

बेबी बॉय के लिए 5 स्नैपसूट
नई दिल्ली:

छोटे बच्चों पर क्यूट आउटफिट्स बहुत प्यारे लगते हैं. लेकिन पेरेंट्स के लिए ऐसे कपड़े ढूंढना आसान नहीं, खासकर लड़कों के लिए. क्योंकि ज्यादातर मार्केट्स में वही बोरिंग और रेगुलर स्टाइल मिलते हैं. लेकिन यहां बच्चों के लिए बेहद ही ट्रेंडी स्नैपसूट्स दिखाएं जा रहे हैं जो छोटे बच्चों के लिए परफेक्ट हैं.

1. राउंड नेक, सेल्फ पैटर्न और टेडी बियर एप्लीक वाले इस स्नैपसूट की कीमत है 1,500 रुपये. 

jp81ro48

2. Perfect Gentleman प्रिंट वाले इस ग्रीन स्नैपसूट की कीमत है 1,436 रुपये. 

90qpmcoo

3. ऑटोमोबाइल प्रिंट्स वाले इस प्रिमियम निटेड कॉटन स्नैपसूट की कीमत है 550 रुपये. 

9386hr4o

4. न्यू बॉर्न बेबी के लिए ये बियर डिज़ाइन वाली मस्टर्ड येल्लो स्नैपसूट एकदम परफेक्ट है. कीमत 899 रुपये. 

8v4qp7to

5. सॉफ्ट फैब्रिक, राउंट नेक, शॉर्ट स्लीव्स वाला ये स्नैपसूट बेबी को रात में पहनाने के लिए एकदम परफेक्ट है. कीमत 1,201 रुपये. 

ss9amjt

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: