
कई लोग सिर्फ खराब रंगों की वजह से होली नहीं खेलते. बाज़ारों में मिलने वाले कैमिकल से भरे रंग ना सिर्फ स्किन को खराब करते हैं बल्कि बालों को भी बेजान बना देते हैं. लेकिन इस होली आपको परेशान होने की ज़रुरत नहीं. इस बार आप यहां दिए गए नैचुरल रंगों से होली खेलें, जो आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे.
1. 5 रंगों में मौजूद वेजेटल हर्बल गुलाल कैमिकल फ्री है. इससे होली खेलने के बाद ये आसानी से स्किन से हट जाता है. इसकी कीमत है 160 रुपये.

2. स्टैविक फार्म्स नैचुरल होली कलर्स भी हल्दी, हर्ब्स और वेजेटेबल एस्ट्रैक्ट्स से बने हैं. 5 रंगों वाले एक पैक की कीमत है 270 रुपये.

3. वेदांत हर्बल गुलाल का इस पैक में आते हैं 4 रंग, जो स्टार्च से बने हैं. कीमत है 349 रुपये.

4. क्राफ्ट्स स्टॉक होली पाउडर के ये गुलाल फलों और सब्जियों के रस से बने हैं. 6 रंगों वाले इस एक पैक की कीमत है 668 रुपये.

5. सेरेनस होम्स गो नैचुरल गुलाल फूलों और सब्जियों के रस से बने हैं. इसकी कीमत है 494 रुपये.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं