विज्ञापन
This Article is From May 31, 2023

पपीते के ऊपर कभी नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, पेट दर्द से लेकर खुजली तक की हो सकती है दिक्कत 

Papaya For Health: पपीते के साथ कुछ चीजों का सेवन शरीर में रिएक्शन कर सकता है जिससे तबीयत खराब होने की नौबत आ जाती है. यहां जानिए किन चीजों को पपीते के साथ खाने से परहेज करना है जरूरी. 

पपीते के ऊपर कभी नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, पेट दर्द से लेकर खुजली तक की हो सकती है दिक्कत 
Foods To Avoid With Papaya: पपीते को सही तरह से ना खाने पर बिगड़ सकती है सेहत. 

Healthy Tips: पपीता ऐसा फल है जिसे खाने पर सेहत को एक नहीं बल्कि अनेक फायदे मिलते हैं. चाहे वजन घटाना हो या फिर पेट की सेहत दुरुस्त रखनी हो, पपीते (Papaya) को जमकर खाया जाता है. पपीता विटामिन ए, सी और कई तरह के खनिजों से भरपूर होता है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं. लेकिन, पपीते का सेवन सही तरह से ना किया जाए तो सेहत को नुकसान भी हो सकता है. खासकर, पपीता खाने के बाद कुछ चीजों को खाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है. जानिए वो कौनसी चीजे हैं जिन्हें पपीते के साथ खाने से बचना चाहिए. 

World No-Tobacco Day: डॉक्टर से जानिए धुम्रपान की लत से परेशान लोग किन 5 टिप्स की मदद से छोड़ सकते हैं Smoking

पपीते के साथ ना खाए जाने वाले फूड्स | Foods To Avoid Eating With Papaya 

पपीता और दूध 

पपीता खाने के बाद या पपीते के साथ दूध (Milk) पीने की सलाह नहीं दी जाती है. पपीते और दूध का कोंबिनेशन कब्ज या खराब पेट की वजह बन सकता है. इसके अलावा, पेट फूलना, अपच और दस्त होने की संभावना बढ़ जाती है. 

sf8m9vng

Photo Credit: Unsplash

डॉक्टर ने बताया किस तरह दुबले-पतले बच्चे को खिलाएं केला, वजन और लंबाई बढ़ेगी, कमजोरी भी हो जाएगी दूर 

पपीता और अंडा 

पपीते में विटामिन सी और पपैन एंजाइम्स होते हैं तो वहीं अंडे में ओेमेगा-3 और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इन दोनों का एकसाथ सेवन करने पर तबीयत बिगड़ सकती है. उल्टी, कब्ज और जी मिचलाना इन दोनों को साथ खाने के साइड इफेक्ट्स में शामिल है. 

पपीता और चाय 

पपीते खाने के बाद चाय पीने पर गैस की दिक्कत और पेट की अन्य दिक्कतों सो दोचार होना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि चाय और पपीता साथ रिएक्ट करते हैं और पेट खराब करने वाले साबित होते हैं. 

an6ncvgg

Photo Credit: Pixabay

पपीता और नींबू 

नींबू के साथ पपीते का सेवन या पपीता खाने के बाद नींबू खाने के कारण शरीर के हीमोग्लोबिन पर असर पड़ता है. इससे अनीमिया की दिक्कत हो सकती है और व्यक्ति लंबे समय तक बीमार भी पड़ सकता है. पपीते और नींबू को काने पर एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है.

पपीता और दही 

दही और पपीता साथ में ना खाने की सलाह आयुर्वेद में भी मिलती है. ऐसा इसलिए क्योंकि पपीते की तासीर गर्म और दही (Curd) की तासीर ठंडी मानी जाती है. इन दोनों को साथ खाने पर खांसी, जुकाम और सिरदर्द की दिक्कत हो सकती है. 

1jqk4bjg

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com