विज्ञापन

चेहरे पर दिखते हैं ओपन पोर्स या बड़े गड्ढे तो इन्हें कम करेंगी रसोई की ये 5 चीजें, जान लीजिए जबरदस्त नुस्खे | Open Pores Home Remedies 

Open Pores Treatment: ओपन पोर्स होने के कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं. इन पोर्स को कम करने में घर की ही कुछ चीजें लगाकर देखी जा सकती हैं, बस इन्हें लगाने का सही तरीका पता होना जरूरी है.

चेहरे पर दिखते हैं ओपन पोर्स या बड़े गड्ढे तो इन्हें कम करेंगी रसोई की ये 5 चीजें, जान लीजिए जबरदस्त नुस्खे | Open Pores Home Remedies 
Open Pores Ke Gharelu Upay: ओपन पोर्स को कम करने के लिए कुछ कारगर नुस्खे आजमाकर देखे जा सकते हैं. 

Open Pores Home Remedies: चेहरे पर, गाल पर या ठुड्डी के आस-पास ओपन पोर्स की दिक्कत हो जाती है. यह ओपन पोर्स गड्ढे की तरह नजर आते हैं और त्वचा के टेक्सचर को खराब करते हैं. जेनेटिक्स, एक्सेस सीबम प्रोडक्शन, एजिंग और वातावरण के फैक्टर्स ओपन पोर्स को प्रभावित करते हैं. स्किन पर सीबम का प्रोडक्शन आम बात है लेकिन जब ऑयल ग्लैंड्स में या हेयर फॉलिकल्स वाली जगह जरूरत से ज्यादा सीबम बनने लगता है तो ऐसे में ये छिद्र बड़े हो जाते हैं गड्ढेनुमा दिखने लगते हैं. इन ओपन पोर्स (Open Pores) को कम करने में घर की ही कुछ चीजें काम आ सकती हैं. यहां जानिए ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए क्या करें. 

सुबह उठते ही महसूस होती है सिकनेस, उल्टी जैसा लगता है हर वक्त, तो इन 2 चीजों को खाने पर दूर हो सकती है दिक्कत 

ओपन पोर्स से कैसे पाएं छुटकारा | How To Get Rid Of Open Pores 

चेहरे पर मलें बर्फ 

चेहरे पर बर्फ मलने से ओपन पोर्स कम होने में असर दिख सकता है. ओपन पोर्स को कम करने के लिए बर्फ के टुकड़े का इस्तेमाल किया जा सकता है. बर्फ के टुकड़े को चेहरे पर 15 से 20 सैकंड मलें. रोजाना सुबह चेहरे पर बर्फ मलने से ओपन पोर्स कम हो सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV
अंडे की सफेदी 

ओपन पोर्स सिंकुड़ जाएं इसके लिए अंडे की सफेदी (Egg White) को फेस मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं. एक कटोरी में अंडे का सफेद हिस्सा निकालें. इसे सीधा चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. इससे स्किन को टाइटनिंग इफेक्ट्स मिलते हैं और ओपन पोर्स सिंकुड़ना शुरू हो जाते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV
सेब का सिरका 

चेहरे पर सेब का सिरका लगाने पर भी ओपन पोर्स कम हो सकते हैं. ओपन पोर्स कम करने के लिए सेब के सिरके को पानी के साथ बराबर मात्रा में मिलाएं और इसमें रूई डुबोकर चेहरे पर लगा लें. कुछ देर बाद चेहरा धोकर साफ किया जा सकता है. लेकिन, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो सेब के सिरके में थोड़ा ज्यादा पानी मिलाएं. 

Latest and Breaking News on NDTV
टमाटर का गूदा 

टमाटर एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और इससे स्किन टाइटनिंग (Skin Tightening) इफेक्ट्स भी मिलते हैं. ऐसे में टमाटर के पल्प को चेहरे पर लगाने से ओपन पोर्स सिंकुड़ने में असर दिखता है. ओपन पोर्स पर टमाटर के गूदे को जस का तस लगाएं और इसे 15 से 20 मिनट बाद धोकर हटा लें. 

Latest and Breaking News on NDTV
नींबू और शहद का मास्क 

इस नेचुरल रेमेडी (Natural Remedy) को आजमाने के लिए बराबर मात्रा में शहद और नींबू को मिला लें. इस मास्क को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगाकर रखें. ओपन पोर्स के लिए हफ्ते में एक बार इस घरेलू नुस्खे को आजमाने पर अच्छे रिजल्ट्स मिल सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: