विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2018

बेजान त्‍वचा में जान डालने का काम करते हैं ये 3 टी ट्री ऑयल

ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स की यूं तो मार्केट में भरमार है लेकिन एक चीज है जो ब्‍यूटी के संदर्भ में आपको अपनी ओर आकर्षित करती है वह है टी ट्री ऑयल.

बेजान त्‍वचा में जान डालने का काम करते हैं ये 3 टी ट्री ऑयल

ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स की यूं तो मार्केट में भरमार है लेकिन एक चीज है जो ब्‍यूटी के संदर्भ में आपको अपनी ओर आकर्षित करती है वह है टी ट्री ऑयल. इस ऑयल को लोकप्रिय बनाता है इसका उपचारात्‍मक गुण, जो तुरंत त्वचा की मरम्मत के लिए काम करता है और इसे सुंदर बनाता है. टी ट्री ऑयल को एंटीमाइक्रोबायल माना जाता है और यह रोमछिद्रों के अंदर गहराई से गंदगी और ऑयल हटाने के लिए एक महान क्‍लींजर साबित होता है. इतना ही नहीं यह मुंहासे और त्वचा के ब्रेकआउट को रोकता है.

इसके अलावा, चाय के पेड़ के तेल में एंटी इन्फ्लामेट्री गुण होते हैं जो बदलते मौसम में एलर्जी के कारण त्वचा पर खुजली और रेडनेस से छुटकारा दिलाता है. यह स्किन की नेचुरल शाइन वापस लाने के लिए स्किन के नेचुरल ऑयल कंट्रोल को मॉइस्चराइज करता है. अगर आप अपनी स्किन के टेक्‍स्‍चर से नाखुश हैं और इसको क्‍लीन करना चाहते हैं तो टी ट्री ऑयल को अपनाएं. 

1. The Body Shop Tea Tree Skin Clearing Facial Wash

जैल बेस्‍ड यह फेस वॉश टी ट्री ऑयल से बना है और डेली यूज के लिए परफेक्‍ट है. यह आपकी त्वचा को अधिक ड्राई नहीं होने देगा. यह स्किन पर मौजूद समस्‍याओं को दूर करने और एक्‍स्‍ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करेगा. यह आपको 300 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.
 

rf2qpu18

The Body Shop का टी ट्री ऑयल फेस वॉश

2. Nyassa Tea Tree Face Wash

यह ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट स्किन को क्‍लीन करने वाला और इसमें नई जान डालने के लिए प्रभावी है क्योंकि इसमें टी ट्री ऑयल और हरी चाय के गुण शामिल हैं. यह मुंहासे को रोकने, मृत ऊतकों की ठीक करने और चमकती त्वचा को बढ़ावा देने में फायदेमंद है. यह आपको 344 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

33ni9csg

Nyassa का टी ट्री ऑयल फेस वॉश

3. Natural Vibes Ayurvedic Tea Tree Face Wash

यह फेस वॉश टी ट्री ऑयल, एलोवेरा और नीम जैसे आयुर्वेदिक अवयवों के साथ तैयार किया जाता है, जो त्वचा के रोमछिद्रों से विषाक्त पदार्थों को हटाकर मुंहासे की समस्‍या को दूर करता है. यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए अनुकूल, यह फेस वॉश मॉइस्चराइज करने में मदद करेगा. यह आपको 381 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

91jb6qkg

Nyassa का टी ट्री ऑयल फेस वॉश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com