स्किन को हेल्दी और क्लीन रखना आसान नहीं होता. इसकी देखभाल करने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इसका सबसे आसान तरीका है सही स्किन क्लीजिंग रूटीन को अपनाना. ऑयली स्किन को सही तरीके से साफ करना अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है अन्यथा यह मुंहासे जैसी स्किन की समस्याओं का कारण बन सकता है. इसके अलावा, उन सही उत्पादों को चुनना भी महत्वपूर्ण है जो त्वचा पर हार्श न हों. दूध में त्वचा के रोमछिद्रों से गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल हटाने की क्षमता होती है, इतना ही नहीं यह स्किन को नमी भी देता है.
1. Organic Harvest Cleansing Milk With Essential Oils
स्किन से एक्स्ट्रा मेकअप, गंदगी और प्रदूषण को दूर करने के लिए क्रीमी क्लींजिंग मिल्क फायदेमंद होता है. इस मिल्क में उपयोग तेल हर तरह की स्किन में सेबम स्राव को संतुलित करता है. यह आपको 499 रुपए में मिल जाएगा.खरीदने के लिए क्लिक करें
2. Omorfee Tea Tree Cleansing Milk
चाय की पत्ती, जोजोबा ऑयल, अंगूर का तेल, नारियल और शहद के गुणों से भरपूर यह क्लींजिंग मिल्क स्किन को मॉइश्चर देने और स्किन प्रॉब्लम्स से दूर रखने के लिए काफी फायदेमंद है. यह 1,399 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.
3. Mantra Almond And Honey Deep Cleansing Milk
हर तरह की स्किन के लिए अनुकूल, यह क्लींजिंग मिल्क आपकी त्वचा को सॉफ्ट और हेल्दी बना देगा. इसमें बादाम और तिल का तेल, शहद, एलोवेरा और हाइड्रोलाइज्ड दूध प्रोटीन शामिल है, जो त्वचा को फ्रेशनेस देता है. यह 675 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं