
नवरात्रि शुरू हो चुके हैं. इन्हीं शारदीय नवरात्रों में गरबा खेला जाता है. गरबा खेलने के लिए लड़कियां बंधेज वर्क वाली रंग-बिरंगी चनिया चोली पहनती हैं. इसके साथ ही डांडिया या गरबा खेलने के लिए लहंगे के साथ जैकेट भी पहनी जाती है. इंडिया का ये एकलौता ऐसा त्योहार है जिसमें जो लड़की जितना रंग बिरंगे चनिया चोली पहनती है, वो उतनी ही खूबसूरत लगती है. अगर आप भी इस बार गरबा के लिए आउटफिट की तलाश कर रहे हैं तो यहां दिए गए 3 ऑप्शन्स देखें.
1. ये गुजराती स्टाइल सेमी स्टिच्ड लहंगा, चोली और दुपट्टा सेट आपको सिर्फ 1399 रुपये में मिल जाएगा. इस आउटफिट की खास बात है इस पर किया गया मिरर वर्क. इसे यहां से खरीद सकती हैं.

2. अगर आप लाल रंग का लहंगा चोली नहीं चाहिए तो इसे ट्राय करें. 1781 रुपये में मौजूद ये हरा और संतरी रंग का लहंगा चोली खूबसूरत लुक देगा. यहां से खरीदें.

3. अगर आप लाल-पीले रंग से हटके किसी और रंग की तलाश में हैं तो इसे देखें. 1780 रुपये में अवेलेबल यह मिरर वर्क वाला लंहगा आपको भीड़ से अलग लुक देगा. यहां से खरीदें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं