विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2016

राजस्थान में भी सूखे को लेकर IPL पर उठे सवाल, जनहित याचिका दायर, 27 अप्रैल को सुनवाई

राजस्थान में भी सूखे को लेकर IPL पर उठे सवाल, जनहित याचिका दायर, 27 अप्रैल को सुनवाई
प्रतीकात्मक चित्र
जयपुर: सूखाग्रस्त महाराष्ट्र से आईपीएल को तो बाहर कर दिया, लेकिन बीसीसीआई ने यह मैच अब राजस्थान में शिफ्ट कर दिए हैं, जबकि यहां भी सूखा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि फिर मैच यहां क्यों आयोजित किए जा रहे हैं? इसी को आधार बनाकर अब राजस्थान हाई कोर्ट में भी एक जनहित याचिका दायर कर दी गई है। अब सरकार को इस पर 27 अप्रैल को जवाब देना है।

हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और बीसीसीआई समेत आरसीए को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि आखिर क्यों आईपीएल को महाराष्ट्र से जयपुर में शिफ़्ट किया गया है, जबकि राज्य में महाराष्ट्र की तरह ही सूखे की समस्या है। इसके अलावा कोर्ट ने पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, वॉटर रिसोर्स डिपार्टमेंट, आरसीए के स्पोर्ट्स एंड यूथ डिपार्टमेंट को भी मैच जयपुर में करवाए जाने को लेकर नोटिस जारी किया है।

19 जिले सूखे की चपेट में
अब हाई कोर्ट में दर्ज जनहित याचिका में कहा गया है कि कि जब राज्य के 19 जिले सूखे की चपेट में हैं और 13 हजार गांवों में पेय जलसंकट है, तो जयपुर में आईपीएल लाना कितना उच्चित है।

इस बारे में जनहित याचिका दायर करने वाले महेश पारिक का कहना है, " जयपुर शहर डार्क जोन में है। रोजाना करीब डेढ़ से दो मीटर पानी नीचे जा रहा है। कई कॉलोनियों में टैंकर से सप्लाई हो रहा है और वह भी पूरा नहीं मिल पा रहा है। इन सब पर विचार करने के बाद याचिका दायर की गई है।"

वहीं सरकार कहती है कि स्टेडियम में पानी बचाने के लिए स्प्रिंकलर का इस्तेमाल होता है और यह रखरखाव पूरे साल चलता है। ऐसे में अभी सवाल उठाना जायज नहीं है।

गौरतलब है कि राजस्थान में पिछले तीन साल से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और BCCI के विवाद सके चलते एक भी मैच आयोजित नहीं हुआ है। महाराष्ट्र से मैच बाहर होने के कारण राजस्थान को इसका मौका मिला है और उसने मुंबई इंडियंस के तीन मैचों की मेजबानी करने का फैसला कर लिया।

IPL के कारण उठ रहे सवाल
राजस्थान के खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर का कहना है, "यहां पर आईपीएल आ रहा है, इसलिए आप लोग ऐसे सवाल कर रहे हैं, लेकिन जब आपके घरों में लॉन को पानी पिलाया जाता है और जगह-जगह फूल के पौधे लगते हैं और पार्क में पानी देते हैं तब यह सवाल नहीं उठते?"

अब सरकार को अदालत में अपना जवाब मैच के ठीक 8 दिन पहले 27 अप्रैल को देना है। मुंबई का पहला मैच यहां 5 मई को है। देखने वाली बात होगी राजस्थान हाई कोर्ट भी बॉम्बे हाई कोर्ट की तरह सख्त रुख अपनाता है या फिर आईपीएल को राहत मिलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, आईपीएल 9, आईपीएल 2016, राजस्थान में सूखा, महाराष्ट्र में सूखा, बीसीसीआई, सूखा, IPL9, IPL 2016, IPL, Drought In Rajasthan, Drought In Maharashtra, Mumbai Indians, Drought, IPL Shift
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com