अखिलेश यादव की फाइल तस्वीर
गाजियाबाद:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर चप्पल फेंकने के सिलसिले में 25-वर्षीय एक युवक को हिरासत में ले लिया गया। युवक ने कथित तौर पर उस समय चप्पल फेंकी, जब मुख्यमंत्री कवि नगर क्षेत्र में रामलीला मैदान में रैली को संबोधित कर रहे थे।
रविवार दोपहर को जब अखिलेश यादव एक रैली में लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी एक युवक अचानक अपने स्थान से उठा और यादव पर चप्पल फेंक दी और उसकी जमीन पर अवैध कब्जे पर विरोध दर्ज कराया। चप्पल हालांकि मीडिया गैलरी में गिरी।
रैली स्थल पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने युवक को पकड़ लिया और थाने ले गए। पुलिस ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अखिलेश यादव, अखिलेश यादव पर चप्पल फेंकी, गाजियाबाद, समाजवादी पार्टी, Akhilesh Yadav, Slipper Thrown On Akhilesh Yadav, Ghaziabad, Samajwadi Party