अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है. योग शिविर में बाबा रामदेव के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी मौजूदगी में एक साथ 1.50 लाख लोगों ने योग किया है. अगर बात करें पूरे शहर की तो यह आंकड़ा 5 लाख तक पहुंच जाता है. इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि इससे पहले यह रिकॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के नाम था जिसमें एक साथ 37 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था. रामदेव ने कहा कि यह कोई प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि आत्मस्पर्धा थी.
'अमित शाह ने 20 किलो वजन किया कम'
इस मौके पर बाबा रामदेव ने चिरपरिचित अंदाज में मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को योग से काफी फायदा मिला है. उन्होंने पिछले दो सालों में योग के जरिए 20 किलो वजन कम कर लिया है.
'पीएम मोदी ने योग विश्व में पहुंचाने का काम किया'
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने योग के महत्व को पूरी दुनिया में पहुंचाया है. आज न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में योग का महत्व बढ़ रहा है.
गौतलब है कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे देश और पूरी दुनिया के कई शहरों में योग का आयोजन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में योग किया तो कई केंद्रीय मंत्रियों ने देश के अलग- अलग हिस्सो में आयोजित योग शिविरों में हिस्सा लिया. योग दिवस के सबसे हैरान कर देने वाली तस्वीरें चीन से आई जहां चीन की दीवार पर 150 लोगों ने योग किया और इसका वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं