कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने कहा कि लाल किले की प्राचीर से वादे करने का क्या मतलब, अगर उन्हें पूरा नहीं किया जा सके.
कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री को मेरी सिर्फ एक सलाह है कि वे सच बोले और ऐसा आश्वासन दे जो पूरा हो सके.' उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिकता को बर्दाश्त नहीं करने के प्रधानमंत्री के वादे का क्या हुआ. उन्होंने दावा किया कि केवल इस वर्ष 2078 साम्प्रदायिक घटनाएं हुई, जिसमें 38 लोग मारे गए और 903 लोग घायल हुए.
सिब्बल ने कहा, 'लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री के वादे का क्या मतलब? उन्होंने अपने वादे न तो आंशिक और न ही सम्पूर्ण रूप से पूरे किए हैं.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री को मेरी सिर्फ एक सलाह है कि वे सच बोले और ऐसा आश्वासन दे जो पूरा हो सके.' उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिकता को बर्दाश्त नहीं करने के प्रधानमंत्री के वादे का क्या हुआ. उन्होंने दावा किया कि केवल इस वर्ष 2078 साम्प्रदायिक घटनाएं हुई, जिसमें 38 लोग मारे गए और 903 लोग घायल हुए.
सिब्बल ने कहा, 'लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री के वादे का क्या मतलब? उन्होंने अपने वादे न तो आंशिक और न ही सम्पूर्ण रूप से पूरे किए हैं.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्वतंत्रता दिवस, नरेंद्र मोदी, लाल किला, कांग्रेस, प्रधानमंत्री का संबोधन, Independance Day, Narendra Modi, Lal Quila, Congress