Bihar Election 2020: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने कहा है कि सभी विपक्षी दलों को यह बात समझनी चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को भी हराया जा सकता है और मौजूदा बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में यही होने जा रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद हुए विधान सभा चुनावों और उप चुनावों का उल्लेख करते हुए चिदंबरम ने कहा कि बीजेपी की जीत का प्रतिशत और मार्जिन काफी कम हो चुका है.
चिदंबरम ने कहा, 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद कुल 381 विधान सभा सीटों (330 विधान सभा चुनाव और 51 विधान सभा उप चुनाव) पर हुए चुनाव में बीजेपी ने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से मात्र 163 पर ही उसे जीत मिल सकी, जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने इन्हीं 381 विधान सभा सीटें के तहत आने वाली 319 संसदीय सीटों पर जीत दर्ज की थी.
उन्होंने ट्वीट किया है, "2019 के बाद से इन क्षेत्रों के चुनावों या उप-चुनावों में, भाजपा उम्मीदवारों ने 381 में से केवल 163 में ही जीत हासिल की. किसने कहा कि भाजपा को हराया नहीं जा सकता है? विपक्षी दलों को यह विश्वास करना होगा कि वे भाजपा को हरा सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि यह बिहार में साबित होगा.."
2019 के लोकसभा चुनावों के बाद 381 राज्य विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव (330) या उपचुनाव (51) हुए हैं, जहां भाजपा उम्मीदवार थे।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 1, 2020
2019 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा उम्मीदवारों ने इन 381 विधानसभा क्षेत्रों में से 319 जीते थे।
बता दें कि बिहार चुनावों में एनडीए के खिलाफ राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन में कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई(एमएल) शामिल है. तीन चरणों में होने वाले चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को हो चुकी है, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण में वोटिंग होनी है. 7 नवंबर को आखिरी चरण की वोटिंग के बाद 10 नवंबर को नतीजे आएंगे.
PM पर तेजस्वी का पलटवार- डबल इंजन की सरकार में बेरोजगारी दर 46% क्यों? हर दूसरे घर से पलायन क्यों?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं