
- उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन और उसके गिरोह पर धर्मांतरण के साथ-साथ जमीनों पर जबरन कब्जा करने का आरोप है।
- छांगुर बाबा के डर के कारण पीड़ित लोग सामने नहीं आ रहे थे, लेकिन एसटीएफ, एटीएस और यूपी सरकार की कार्रवाई से लोग खुलकर सामने आ रहे हैं।
- एक विधवा महिला रहबरी खातून रब्बानी ने बताया कि छांगुर बाबा के गिरोह ने उनकी जमीन जबरन कब्जा करने की कोशिश की और उनके पुराने घर पर ताला लगा दिया।
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन व उसका गिरोह केवल धर्मांतरण ही नहीं कराया था बल्कि आरोप है कि वो लोगों की जमीनों पर अवैध रूप से जबरन कब्जा करने का काम भी किया था. छांगुर बाबा और गिरोह के डर से लोग सामने नहीं आ रहे थे. लेकिन जब से एसटीएफ, एटीएस और यूपी सरकार की कार्रवाई कर चल रही है, तब से एक एक करके लोग सामने आ रहे हैं और छांगुर बाबा और गिरोह के सदस्यों का काला चिट्ठा मीडिया और सरकार के सामने रख रहे हैं.
'जमीन कब्जा करने की कोशिश की'
छांगुर बाबा और उसके गिरोह से पीड़ित एक विधवा महिला रहबरी खातून रब्बानी, जो कि डॉ गुलाम रब्बानी की विधवा है, उन्होंने बताया कि वह भी छांगुर बाबा और उसके गिरोह की सताई हुई हैं. उनके साथ ही उनके भतीजे खान अजहरुद्दीन ने बताया कि छांगुर बाबा के गिरोह के सदस्यों ने ना केवल हमारी जबरन जमीन कब्जा करने की कोशिश की, बल्कि हमारे पुराने घर पर ताला भी लगा दिया.
बब्बू चौधरी ने कई खुलासे किए
छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन पर धर्मांतरण का आरोप लगाने वाला पहला शख्स अब मीडिया के सामने आया है. वसीउद्दीन खान उर्फ बब्बू चौधरी ने कई खुलासे किए हैं. बब्बू चौधरी का कहना है कि उसने छांगुर बाबा के चार से पांच इमारतों को बनाने का ठेका लेकर निर्माण करवाया. जब उसे यह पता चला कि छांगुर बाबा गरीब हिंदू परिवारों के साथ धर्मांतरण का खेल करता है, तो उन्होंने काम करने से मना किया और इस तरह के कृतयों को न करने की सलाह दी. दावा है कि छांगुर बाबा इससे नाराज हो गया. उसने वसीउद्दीन खान और बबलू पर कई एफआईआर दर्ज करवाए. बब्बू चौधरी का दावा है कि छांगुर बाबा ने तकरीबन 15 हजार तक हिंदू युवक युवतियों व गरीब लोगों का धर्मांतरण करवाया है.
छांगुर बाबा के लालच और डर से धर्मांतरण कराने वालों की घर वापसी कराने वाले हिंदूवादी नेता गोपाल राय का दावा है कि उन्हें धमकियां दी जा रही हैं. गोपाल राय का दावा है कि छांगूर बाबा और उसके गैंग के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से धमकियां मिल रही हैं. विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के अध्यक्ष हैं गोपाल राय. ऐसे में अपने संगठन के लेटर हेड पर गोपाल राय ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है. लखनऊ के गोमती नगर थाने में तहरीर दी. गोपाल राय का दावा,धर्मांतरण के पीड़ितों को भी मिल रही धमकियां.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं