विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2015

व्यापमं : व्हिसल ब्लोअर आनंद राय का तबादला, कहा- घोटाला उजागर करने की सज़ा

व्यापमं : व्हिसल ब्लोअर आनंद राय का तबादला, कहा- घोटाला उजागर करने की सज़ा
आनंद राय का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: व्यापमं घोटाले को सामने लाने वाले व्हिसल ब्लोअर में से एक डॉक्टर आनंद राय का तबादला कर दिया गया है। उन्हें इंदौर मेडिकल कॉलेज से हटाकर धार भेज दिया गया है। तबादले के बाद आनंद राय ने कहा कि शिवराज सरकार ने उन्हें व्यापमं घोटाला उजागर करने की सज़ा दी है।

दरअसल, अभी 17 जुलाई को ही आनंद राय ने सीबीआई को पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता विक्रम वर्मा के ख़िलाफ़ एक लिखित शिकायत दी है। इसमें आनंद राय ने आरोप लगाया है कि वर्मा ने यूपी के एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही अपनी बेटी का ट्रांसफ़र सरकार के गांधी मेडिकल कॉलेज में करवाया। आनंद राय का ये भी दावा है कि विक्रम वर्मा की बेटी ने कभी पीएमटी की परीक्षा पास नहीं की। इसके बावजूद ये ग़ैरक़ानूनी काम किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्‍यापमं, व्‍यापमं घोटाला, व्हिसिल ब्लोअर, व्‍यापमं व्हिसिल ब्लोअर डॉक्टर आनंद राय, आनंद राय तबादला, शिवराज सरकार, इंदौर मेडिकल कॉलेज, व्‍यापमं सीबीआई जांच, VYAPAM, Vyapam Scam, Vyapam Scam Whistleblowers, Anand Rai, Transfer, Shivraj Chouhan, Indore Medical College, Vy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com