उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) जिले में एक सब-इंस्पेक्टर द्वारा एक व्यक्ति का ठेला पलटाने का मामले सामने आया है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आला अधिकारी तुरंत एक्शन के मोड में आ गए हैं. आरोपी दरोगा को निलंबित (Suspend) कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने ठेले वाले से माफी मांगी है और उसके नुकसान की भरपाई भी की है.
इस घटना का 30 सेकेंड का एक वीडियो आया है. वाराणसी के शिवपुर इलाके में एक भुट्टा विक्रेता सड़क किनारे ठेले पर भुट्टे बेच रहा था. इस दौरान, सब-इंस्पेक्टर वरुण कुमार शशि ठेले के पास पहुंचते हैं और भुट्टे उठाकर सड़क पर फेंकने लगते हैं. यही नहीं कुछ देर बाद दरोगा वरुण कुमार पूरा ठेला पलट देते हैं और वहां से चले जाते हैं. हालांकि, यह घटना कैमरे में कैद हो जाती है.
A video is going viral on social media showing Sub-Inspector Varun Kumar Shashi overturning a maize-laden hand cart in Shivpur area of Varanasi. The policeman has been suspended, departmental inquiry initiated. Compensation has been given to the handcart owner: Varanasi Police
— ANI UP (@ANINewsUP) August 10, 2020
घटना के कुछ घंटों बाद सोमवार को वीडियो वायरल पर वाराणसी पुलिस ने एक वीडियो जारी करके वेंडर से दरोगा की बर्ताव के लिए माफ मांगी और उसे वित्तीय मदद देने का भरोसा दिया.
वाराणसी पुलिस ने बयान में कहा, "सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वरुण कुमार वाराणसी के शिवपुर इलाके में भुट्टे के ठेले को पलटते दिख रहे हैं. दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है. ठेले के मालिक को नुकसान का मुआवजा दे दिया गया है."
हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि दरोगा को गुस्सा क्यों आया, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वेंडर शाम 5 बजे से स्थानीय लॉकडाउन लागू होने के बावजूद भुट्टा बेच रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं