विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

UP Election 2022 Live Updates: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Polls 2022) के पांचवें चरण में 55.7 फीसदी वोटिंग हुई है. पिछली बार 2017 के विधानसभा चुनाव में 58.4 फीसदी मतदान हुआ था. यानी पिछली बार से करीब 2.7 फीसदी कम वोटिंग इस बार देखने को मिली है. पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान (Voting Updates) हुआ था. हालांकि मतदान का आंकड़ा चुनाव आयोग की अंतिम सूचना के मुताबिक थोड़ा बदल सकता है.इस चरण में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अयोध्या, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली सहित 12 जिलों में फैले कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है.चुनाव आयोग के अनुसार, अमेठी में 55.86 प्रतिशत, बहराइच में 54.60, बाराबंकी में 54.65, चित्रकूट में 59.64, गोंडा में 54.98, कौशाम्बी में 57.01, प्रतापगढ़ में 52.65, प्रयागराज में 53.19, रायबरेली में 56.60, श्रावस्ती में 57.24 और सुलतानपुर में 55.38 मतदाताओं ने वोटिंग की. ख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण में 693 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं.

वैसे तो चुनाव शांतिपूर्ण रहा, लेकिन प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गुलशन यादव अपने काफिले पर कथित रूप से हमले में मामूली रूप से घायल हो गए. पार्टी ने इसकी लिखित शिकायत चुनाव आयोग से की है.प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली कुंडा के पहाड़पुर बनोही में लगभग 11 बजे समाजवादी पार्टी के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उन्हें मामली चोट आई है. कुंडा के एएसपी अजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सपा के प्रत्याशी गुलशन यादव भ्रमण पर निकले थे और जैसे ही वह पहाड़पुर बनोही मतदान केंद्र से आगे निकले, तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

इससे पहले, यूपी में पांचवे चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 54 फीसदी मतदान हो चुका था, जो 2017 के चुनाव के मुकाबले 4.5 फीसदी कम है.  जबकि दोपहर 3 बजे तक 46.28% मतदान दर्ज किया गया था, जो कि साल 2017 के चुनाव की तुलना में 2.9% कम रहा. पांचवें चरण के मतदान में चित्रकूट जिला सबसे आगे दिख रहा है. वहां दोपहर 3 बजे तक 51.56 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. जबकि अयोध्या में 50.66, श्रावस्ती में 49.40 फीसदी, अमेठी में 46.42 फीसदी, बहराइच में 48.75 प्रतिशत, बाराबंकी में औसत मतदान 45.53 फीसदी, गोंडा में औसत 46.62 प्रतिशत, कौशांबी में 48.66 फीसदी, प्रयागराज में 42.62 प्रतिशत,सुल्तानपुर में 46.43 प्रतिशत औसत वोटिंग हुई है.  

गौरतलब है कि साल 2017 में बीजेपी ने पूर्वी यूपी के इस क्षेत्र की 55 सीटों में से 38 सीटें जीती थीं, जबकि सपा ने 15 और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी. इस चरण की एक और सबसे चर्चित सीट अमेठी है जो कभी कांग्रेस पार्टी का गढ़ हुआ करती थी. हालांकि यह देखना होगा कि शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत क्या पिछली बार 2017 के विधानसभा चुनाव के स्तर को पार करता है या नहीं. उत्तर प्रदेश के में 5वें चरण के चुनाव के बीच देवरिया जिले में पीएम मोदी की रैली हुई है. वहीं सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फाजिलगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. 

पोप ने यूक्रेन में युद्ध प्रभावितों तक मानवीय मदद पहुंचाने की अपील की
UP Election : चित्रकूट जिला वोटिंग में सबसे आगे
पांचवें चरण के मतदान में चित्रकूट जिला सबसे आगे दिख रहा है. वहां दोपहर 3 बजे तक 51.56 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. जबकि अयोध्या में 50.66, श्रावस्ती में 49.40 फीसदी, अमेठी में 46.42 फीसदी, बहराइच में 48.75 प्रतिशत, बाराबंकी में औसत मतदान 45.53 फीसदी, गोंडा में औसत 46.62 प्रतिशत, कौशांबी में 48.66 फीसदी, प्रयागराज में 42.62 प्रतिशत,सुल्तानपुर में 46.43 प्रतिशत औसत वोटिंग हुई है.  
UP Election : दोपहर 3 बजे तक 46.28 फीसदी मतदान
दोपहर 3 बजे तक 46.28% वोटिंग हो चुकी है. हालांकि यह मतदान पिछली बार की तुलना में कम दिख रहा है. यूपी में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान चल रहा है. 
वे परेशान हैं. वे उस दिन को याद भी नहीं कर सकते जब स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे साथ आए थे. मैं 2011 से इंतजार कर रहा था. अगर वह बसपा छोड़ने के बाद हमारे साथ शामिल होते, तो हमें 5 साल के लिए बुरे दिन देखने नहीं पड़ते. 2017 में हमारे साथ आए होते तो यूपी आज आगे होता : अखिलेश यादव

UP Elections : यूपी चुनाव को लेकर अयोध्या में युवाओं के क्या हैं मुद्दे? सौरभ शुक्ला की रिपोर्ट
अगर आप हमारी सरकार बनाते हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि होली और दिवाली पर आपको एक मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
4 चरणों के चुनाव में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो गया - अमित शाह
पहले बुंदेलखंड, चंबल में तमंचा, कट्टे और छरे की गोलियां बनती थीं - अमित शाह
प्रयागराज : वोट डालने के लिए एक बुजुर्ग महिला को स्ट्रेचर पर मतदान केंद्र तक ले जाया गया
UP का महाभारत : NDTV इंडिया पर देखें यूपी विधानसभा चुनाव के 5वें चरण की कवरेज
UP Elections 2022: 'अयोध्या के साथ-साथ पूरे प्रदेश का हुआ है विकास' : अयोध्या से भाजपा उम्मीदवार
यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमेठी में क्या हैं बड़े मुद्दे? आलोक पांडे की रिपोर्ट
'राम हमारे लिए राजनीति का विषय नहीं हैं, हम उनके नाम पर...' : अयोध्या से सपा उम्मीदवार
UP Election : प्रयागराज में एक बूथ के अंदर सैंड आर्ट के जरिए मतदान करने का संदेश-देखें VIDEO
UP Elections : 5वें चरण के मतदान के बीच क्या है अमेठी का हाल, बता रहे हैं आलोक पांडे
UP Elections : अयोध्या में वोटर लिस्ट से कई साधु-संतों के नाम गायब, नहीं डाल पाए वोट
प्रतापगढ़ के कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली कुंडा के पहाड़पुर बनोही में रविवार को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे समाजवादी पार्टी (सपा) के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उन्हें मामली चोट आयी हैं. पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्रधिकारी) कुंडा अजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सपा के प्रत्याशी गुलशन यादव भ्रमण पर निकले थे और जैसे ही वह पहाड़पुर बनोही मतदान केंद्र से आगे निकले, तभी घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
दोपहर 1 बजे तक 34.8% मतदान, 2017 की तुलना में 2.9% कम हुई वोटिंग
आज 5वें चरण का मतदान हो रहा है. आज का मतदान यूपी में भाजपा-एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली सरकार पर एक और ठप्पा लगाने वाला है. यूपी को दंगामुक्त बनाने के लिए, गुंडामुक्त बनाए रखने के लिए, यूपी के विकास के लिए, लोगों का भरपूर आशीर्वाद हमें मिल रहा है : प्रधानमंत्री
5 राज्यों के चुनाव और चुनाव के बाद क्या करना है उस पर चर्चा हुई. संविधान और लोकतंत्र पर खतरा है ऐसे मौहाल में आज देश जी रहा है. आप जानते हैं कि देश में क्या हो रहा है. कांग्रेस आज एकमात्र विपक्षी पार्टी है, लोगों को उम्मीदें हैं : राहुल गांधी के साथ बैठक करने के बाद पर राजस्थान CM
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्ती में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे
केसी वेणुगोपाल, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और अशोक गहलोत से मुलाकात की. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा की गई. 10 मार्च को घोषित होने वाले परिणामों के संबंध में रणनीति पर भी चर्चा की गई : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल
मुझे लगता है कि यूपी में बदलाव होने वाला है- संजय राउत
मुझे लगता है कि यूपी में बदलाव होने वाला है. लोगों ने मन बना लिया है. जैसा माहौल में हमने देखा, उसमें आमने-सामने की लड़ाई है : शिवसेना नेता संजय राउत
कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के उम्मीदवार रघुराज प्रताप सिंह ने वोट डाला
उत्तर प्रदेश : अमेठी से सपा प्रत्याशी महाराजी देवी ने बूथ संख्या 56 में मतदान किया
प्रतापगढ़ में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने वोट दिया
पांच चरण के चुनाव के बाद भाजपा प्रदेश में पूर्ण बहुमत से काफी आगे जीतने में सफल हो जाएगी : योगी आदित्यनाथ
UP चुनाव का 5वां चरण : 11 बजे तक 21% मतदान, 2017 की तुलना में 2% कम हुई वोटिंग
इस बार 300 से ज्यादा बीजेपी सीटें जीतेगी : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान हो रहा है. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. यूपी के सिराथू विधानसभा सीट पर भी वोटिंग हो रही है. यहां से राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उन्होंने दावा किया है कि सिराथु में कोई लड़ाई में नहीं है. इस बार सभी जगह कमल खिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि इस बार 300 से ज्यादा बीजेपी सीटें जीतेगी.
अपने एक साल के बच्चे के साथ मतदान केंद्र पर ड्यूटी करने आई आशा
बाराबंकी के एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने डाला वोट
अखिलेश यादव ने जनता से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला
पांचवें चरण में सुबह 9 बजे तक 8.02% मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 61 सीटों पर मतदान जारी, इस चरण में 692 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि एडीआर ने 685 उम्मीदवारों के एफिडेविड का किया एनालिसिस किया है
यूपी विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के 185 उम्मीदवारों के खिलाफ़ आपराधिक मामले दर्ज हैं (इस चरण में कुल 692 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि एडीआर ने 685 उम्मीदवारों के एफिडेविड का एनालिसिस किया है)
यूपी विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में करीब 2.24 करोड़ मतदाता कर सकेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
यूपी विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में 246 उम्मीदवार करोड़पति हैं. (इस चरण में कुल 692 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि एडीआर ने 685 उम्मीदवारों के एफिडेविड का एनालिसिस किया है)
यूपी विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में देखिए कौन-सी पार्टी, कितने सीटों पर लड़ रही है चुनाव
अयोध्या में वोटर बोला-मैंने रोजगार और विकास के मुद्दों पर मतदान किया है
यूपी के लोग कांग्रेस पर भरोसा करेंगे: कांग्रेस उम्मीदवार आराधना मिश्रा
अमेठी से भाजपा उम्मीदवार संजय सिंह ने 5 वें चरण में वोट डाला
अयोध्या में गंजा में बूथ संख्या 261 पर ईवीएम खराब, नहीं शुरू हुआ मतदान
10 मार्च को अखिलेश यादव की साइकिल बंगाल की खाड़ी में गिरेगी : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
कई बूथों पर ईवीएम हुई खराब, वोटिंग मे देरी
अयोध्या में बूथ संख्या 43 और बाराबंकी में बूथ संख्या 41 की ईवीएम खराब होने से अब तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. 
साल 2017 में बीजेपी ने पूर्वी यूपी के इस क्षेत्र की 38 सीटें जीती थीं
साल 2017 में बीजेपी ने पूर्वी यूपी के इस क्षेत्र की 55 सीटों में से 38 सीटें जीती थीं, जबकि सपा ने 15 और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी.
पांचवें चरण में लोगों ने डाला वोट
यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और उनके परिवार ने प्रयागराज के साईं बाबा मंदिर में पूजा की
य़ूपी चुनाव में 5वां चरण का मतदान, 61 सीटों पर हो रही है वोटिंग
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने निवास पर की पूजा अर्चना. सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं डिप्टी सीएम.
इस चरण में 692 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इनके भविष्य का फैसला करीब 2.24 करोड़ मतदाता करेंगे. 
यूपी चुनाव के पांचवें चरण में मतदान शुरू. 61 सीटों पर 692 हैं चुनावी मैदान में
- अयोध्या में भी होगा मतदान, राम मंदिर पर फ़ैसले के बाद पहला चुनाव. सपा के पवन पांडे और बीजेपी के वेद प्रकाश के बीच मुक़ाबल.

- कांग्रेस का गढ़ रहे अमेठी में भी मतदान

- उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य कौशांबी की सिराथू सीट से उम्मीदवार 

- केशव मौर्य के ख़िलाफ़ पल्लवी पटेल सपा उम्मीदवार 

- योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम से उम्मीदवार 

- कांग्रेस विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा रामपुर ख़ास से उम्मीदवार 

- अपना दल(कमेरावादी) प्रमुख कृष्णा पटेल प्रतापगढ़ सदर से उम्मीदवार 

- राजा भैया के गढ़ कुंडा में भी मतदान 
भारतीय जनता पार्टी सिराथू सीट पर जीत हासिल करेगी. हमने समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कई कार्य किए हैं- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने गोरखपुर में चखा गोलगप्पों का स्वाद

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com