विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2020

'UP बेटियों के लिए सबसे असुरक्षित स्थान', कांग्रेस ने की योगी के करीबी MLA के बहिष्कार की अपील

कांग्रेस का कहना है कि विधायक के बोल बीजेपी और आरएसएस की घटिया सोच को इंगित करता है.

'UP बेटियों के लिए सबसे असुरक्षित स्थान', कांग्रेस ने की योगी के करीबी MLA के बहिष्कार की अपील
यूपी के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में बढ़ती रेप की घटनाओं खासकर हाथरस गैंगरेप पर अजीब बयान देने पर बलिया से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह चौतरफा घिर गए हैं.  सीएम योगी के करीबी माने जाने वाले बलिया के बीजेपी विधायक ने ऐसी घटनाओं के पीछे लड़कियों का संस्कारित नहीं होना बताया था. इस बयान के लिए कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और विधायक के सामाजिक बहिष्कार की अपील की है. कांग्रेस का कहना है कि विधायक के बोल बीजेपी और आरएसएस की घटिया सोच को इंगित करता है.

मामले को तूल देते हुए ईस्ट यूपी कांग्रेस ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया है, "भाजपा आरएसएस की ऐसी घटिया सोच के चलते ही यूपी बेटियों के लिए सबसे असुरक्षित स्थान बन चुका है... बलात्कारी मानसिकता को बल देने वाले ऐसे नेताओं का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए... सुरेंद्र सिंह योगी जी के चहेते विधायकों में से एक हैं.."

बीजेपी विधायक ने कहा था कि सभी पिता और माता का धर्म है कि अपनी जवान बेटी को संस्कारित वातावरण में रहने, चलने और एक शालीन व्यवहार प्रस्तुत करने का तरीका सिखाएं. ये घटनाएं संस्कार से ही रुक सकती हैं, शासन और तलवार से रुकने वाली नहीं हैं. उन्होंने NDTV द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही थी.

हाथरस गैंगरेप : पीड़ित परिवार के साथ खड़ा विपक्ष, मांगे बगैर CBI जांच की सिफारिश, 10 बड़ी बातें

वीडियो: हाथरस केस पर बीजेपी विधायक का शर्मनाक बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: