विज्ञापन
This Article is From May 11, 2015

एनआईटी के दो छात्रों को 67 लाख रुपये सालाना सैलरी पैकेज की पेशकश

एनआईटी के दो छात्रों को 67 लाख रुपये सालाना सैलरी पैकेज की पेशकश
एनआईटी जमशेदपुर परिसर की तस्वीर
जमशेदपुर: भारत की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के दो छात्रों को अमेरिकी कंपनियों से एक लाख डॉलर (करीब 67 लाख रुपये) से ज्यादा सालाना वेतन पैकेज पर नौकरी की पेशकश मिली है।

एनआईटी के प्रभारी प्रोफेसर (मीडिया रिलेशंस) डॉ. राजीव भूषण ने आज एक बयान में कहा कि मौजूदा नियोजन प्रक्रिया में अमेरिका की एपिक सिस्टम्ज ने बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग शाखा के दो छात्रों क्षितिज गुप्त और अली जहीर को सालाना 1,05,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 67 लाख रुपये) की पेशकश की है।

एनआईटी जमेशेदपुर के इतिहास में यह पहला मौका है, जब संस्थान के छात्र को वेतन पैकेज के रूप में इतनी बड़ी राशि की पेशकश की गई है।

एपिक सिस्टम्ज कॉर्पोरेशन विसकोंसिन स्थित वेरमोंट की प्रमुख स्वास्थ्य सॉफ्टवेयर कंपनी है। इसके अलावा जापानी कंपनी वर्क्‍स एप्लीकेशंस ने दूसरा सर्वाधिक 32 लाख रुपये सालाना वेतन पैकेज की पेशकश की है। यह पेशकश दो छात्रों- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के शुभम सतीश बलदावा और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा के भरत सिंह भंडारी को की गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार अब तक 600 छात्रों को नौकरी की पेशकश मिली है। प्लेसमेंट सत्र जून 2015 तक चलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनआईटी, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, National Institute Of Technology, NIT, Pay Package, Ali Jaheer, Kshitij Gupta, क्षितिज गुप्त, अली जहीर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com