विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2020

"6 अगस्त को मध्य भारत और पश्चिमी तट पर भारी बारिश की आशंका"

मौसम विभाग के मुताबिक 6 अगस्त को मुंबई सहित मध्य मैदानी और पश्चिमी तट पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है

"6 अगस्त को मध्य भारत और पश्चिमी तट पर भारी बारिश की आशंका"
नई दिल्ली:

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अनुसार कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण मध्य भारत के मैदानी इलाकों और पश्चिमी तट पर 6 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने यह बात शनिवार को कही. उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को विशेष रूप से मुंबई में भारी बारिश होने की संभावना है. राजीवन ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक मौसम प्रणाली पूरे मध्य भारत से गुजरात की ओर बढ़ेगी, जिससे भारी बारिश होगी.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा भविष्यवाणी की गई थी कि बंगाल की खाड़ी पर 4 अगस्त तक एक मौसम प्रणाली दिखाई देगी,जो मध्य भारत से गुजरात की ओर बढ़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 6 अगस्त को मुंबई सहित मध्य मैदानी और पश्चिमी तट पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है."

31 जुलाई तक, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के केंद्रीय विभाजन में चार प्रतिशत वर्षा की कमी थी. विभाजन में गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव शामिल हैं. दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में भी कम वर्षा दर्ज की गई है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com