विज्ञापन
This Article is From May 29, 2016

कश्मीर : हिज्बुल मुजाहिद्दीन का शीर्ष आतंकी नेता तारिक़ पंडित गिरफ्तार

कश्मीर : हिज्बुल मुजाहिद्दीन का शीर्ष आतंकी नेता तारिक़ पंडित गिरफ्तार
तारिक़ पंडित
पुलवामा: हिज्बुल मुजाहिद्दीन का चेहरा बन चुके बुरहान वानी के करीबी सहयोगी और आतंकी तारिक़ पंडित को कश्मीर के पुलवामा में आत्मसमर्पण करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इसे हाल के महीनों में की गयी सबसे बड़ी धड़पकड़ में से एक बताया जा रहा है। कुख्यात आतंकी माने जाने वाले पंडित को पिछले साल आतंकी समूह द्वारा डाली गई तस्वीरों और वीडियो में बुरहान के साथ देखा गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर तीन लाख रुपए के इनाम की घोषणा भी हुई थी।

हालांकि पंडित की गिरफ्तारी को लेकर विरोधाभासी खबरें हैं। पुलवामा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पंडित ने आत्मसमर्पण किया, जबकि सेना ने कहा है कि उसे पकड़ा गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसने पुलवामा में सैन्य इकाई के सामने आत्मसमर्पण किया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक रक्षा प्रवक्ता के बयान के मुताबिक एक त्वरित अभियान में पंडित की गिरफ्तारी के साथ प्रतिबंधित संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन को एक ‘बड़ा झटका’लगा। उन्होंने कहा कि करीमाबाद के पास एक हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी की गतिविधि को लेकर पक्की खुफिया जानकारी मिली थी जिसके आधार पर सेना और पुलिस ने तड़के एक संयुक्त सचल वाहन जांच चौकी स्थापित की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
नाबालिग से शादी... क्या कहता है मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड? जानें यहां सब कुछ
कश्मीर : हिज्बुल मुजाहिद्दीन का शीर्ष आतंकी नेता तारिक़ पंडित गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति का असर, बेटियों को बनाया गया एक दिन का DM और SP
Next Article
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति का असर, बेटियों को बनाया गया एक दिन का DM और SP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com