केंद्र सरकार ने गगनयान प्रोग्राम को मंजूरी दे दी है. इसके तहत 3 मेंबर क्रू को कम से कम 7 दिन के लिए स्पेस में भेजा जाएगा. इससे भारत की अंतरिक्ष क्षमता में बढ़ोतरी होगी. गगनयान प्रोग्राम पर 10 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. बुलंदशहर हिंसा (Bulandshahr Violence) के 25 दिन बाद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh) की हत्या के मुख्य आरोपी प्रशांत नट को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है. दूसरी तरफ, लोकसभा में तीन तलाक बिल को पास कराने के बाद मोदी सरकार के इरादे बुलंद हैं, मगर राज्यसभा की राह इतनी आसान नहीं दिख रही है. खेल के मैदान की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (10 रन देकर चार विकेट) की दूसरी पारी की जोरदार गेंदबाजी ने मेलबर्न टेस्ट को रोमांचक बना दिया है. हालांकि भारतीय टीम का पलड़ा अभी भी मजबूत है. बॉलीवुड की बात करें तो 'सिम्बा' का बजट लगभग 80 करोड़ रु. बताया जा रहा है और इसके पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का अनुमान लगभग 18-22 करोड़ रु. है.
1 - मोदी सरकार ने दी गगनयान कार्यक्रम को मंजूरी, 3 भारतीय 7 दिन के लिए भेजे जाएंगे स्पेस में
केंद्र सरकार ने गगनयान प्रोग्राम को मंजूरी दे दी है. इसके तहत 3 मेंबर क्रू को कम से कम 7 दिन के लिए स्पेस में भेजा जाएगा. इससे भारत की अंतरिक्ष क्षमता में बढ़ोतरी होगी. गगनयान प्रोग्राम पर 10 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.
2 - पहले इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की उंगली काटी, फिर कुल्हाड़ी से सिर पर किया वार और तब मारी गोली
बुलंदशहर हिंसा (Bulandshahr Violence) के 25 दिन बाद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh) की हत्या के मुख्य आरोपी प्रशांत नट को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है.
लोकसभा में तीन तलाक बिल को पास कराने के बाद मोदी सरकार के इरादे बुलंद हैं, मगर राज्यसभा की राह इतनी आसान नहीं दिख रही है.
4 - IND vs AUS 3rd Test Live: मेलबर्न टेस्ट रोमांचक स्थिति में, भारतीय टीम का पलड़ा कुछ भारी
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (10 रन देकर चार विकेट) की दूसरी पारी की जोरदार गेंदबाजी ने मेलबर्न टेस्ट को रोमांचक बना दिया है. हालांकि भारतीय टीम का पलड़ा अभी भी मजबूत है.
बॉलीवुड की बात करें तो 'सिम्बा' का बजट लगभग 80 करोड़ रु. बताया जा रहा है और इसके पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का अनुमान लगभग 18-22 करोड़ रु. है.
VIDEO: ISRO के मानव मिशन में वायुसेना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं