नई दिल्ली:
- रूस की सरकारी समाचार एजेंसियों ने खबर दी है कि सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनका परिवार मॉस्को में है और उन्हें शरण दी गई है.
- सीरिया में सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं. यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने रविवार को दी. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी इस्लामी विद्रोहियों द्वारा सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल करने के कुछ घंटे बाद दी.
- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कहा कि इजराइल और ईरान के बीच संबंध या इसकी अनुपस्थिति चिंता का विषय है तथा भारत के कुछ कूटनीतिक प्रयास इस पहलू पर केंद्रित हैं.
- ट्रम्प ने रूस-यूक्रेन युद्ध को 'पागलपन' बताया, कहा- चीन शांति स्थापित करने में मदद कर सकता है
- भारत ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री के नौ दिसंबर को बांग्लादेश का दौरा करने की शुक्रवार को घोषणा की. उनकी यह यात्रा बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर दोनों देशों के बीच उत्पन्न हुए तनाव के बीच होनी है.
- मानव तस्करी के आरोपी को 2,500 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया
- आंसू गैस के गोले दागने से 6 के घायल होने के बाद किसानों ने 'दिल्ली चलो' मार्च स्थगित किया, सोमवार को बैठक करेंगे किसान
- दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश; भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में तापमान में भारी गिरावट आने की संभावना है, 10 दिसंबर से पारा गिरकर लगभग 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.
- महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार रात एक इस्पात कारखाने में भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
- जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम के हवाले से अधिकारी ने बताया कि बोईसर इलाके में स्थित कारखाने में रात लगभग 10:15 बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं