अदाकारा एवं तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने एक वीडियो चैट ऐप (Video chat app) द्वारा सहमति के बिना (without consent) कथित तौर पर ऑनलाइन प्रचार के लिए उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करने के मामले में सोमवार को कोलकाता पुलिस से मदद मांगी है. सांसद ने कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा को ट्विटर पर टैग करते हुए प्रचार विज्ञापन के ‘स्क्रीनशॉट' साझा किए और कहा कि वह मामले को कानूनी तौर पर उठाने को तैयार हैं. नुसरत जहां ने ट्वीट किया, ‘‘ बिना सहमति के तस्वीरों का इस्तेमाल करना अस्वीकार्य है.कोलकाता पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ से मामले में कार्रवाई की अपील करती हूं. मैं मामले को कानूनी तौर पर उठाने को तैयार हूं.'' कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
लॉकडाउन में नुसरत जहां ने किया डांस तो लोग करने लगे Troll
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां सोशल मीडिया अपने पोस्ट को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. हालांकि अपने पोस्ट को लेकर उन्हें कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार बनना पड़ा है. पिछले साल अक्टूबर में नुसरत जहां ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से कुछ फोटो साझा की है, जिसमें वह दुर्गा पूजा (Durga Puja) के अवसर पर ढाक बजाती दिखाई दे रही थीं. नुसरत इन फोटो में अपने पति और बिजनेस मैन निखिल जैन (Nikhil Jain) के साथ ढाक बजाती दिख रही थीं. इस फोटो में नुसरत, लाल साड़ी, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए हुए थीं. नुसरत के इस फोटो को जहां ज्यादातर लोगों ने खुले दिल से सराहा था, वहीं कुछ कट्टरपंथियों ने उन्हें ट्रोल भी किया था.
दुर्गा पंडाल में पहुंचकर नुसरत जहां ने किया डांस
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं