
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
औरंगाबाद के जायकवाड़ी बांध में किया जाएगा विद्युत उत्पादन
सोलापुर के उजनी बांध में भी शुरू होगी परियोजना
मराठवाड़ा वैधानिक विकास निगम चलाएगा परियोजना
दोनों बांधों पर फ्लोटिंग यानी पानी में तैरनेवाले सौर पैनल लगाने की योजना मराठवाड़ा वैधानिक विकास निगम (एमएसडीसी) की है. यह राज्य सरकार द्वारा गठित एजेंसी है. उन्होंने कहा कि उजनी बांध पर सौर पैनल लगाने के लिए किया जा रहा अध्ययन उन्नत चरण में है जबकि जायकवाड़ी बांध को इसमें बाद में शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : इस योजना से केजरीवाल सरकार किसानों की आय तीन से चार गुनी बढ़ा देगी...
उजनी बांध की तरह ही जायकवाड़ी बांध में भी बड़े पैमाने पर शांत पानी है. इसका उपयोग तैरने वाले सौर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन में किया जा सकता है. एमएसडीसी के चेयरमैन भागवत कराड ने कहा, "बांध के आखिरी छोर पर काफी खाली स्थान है. सौर पैनल लगाने के लिए इसका उपयोग करने की योजना है."
VIDEO : बिजली पहुंचाने के लिए सोलर ब्रीफकेस
मराठवाड़ा जायकवाड़ी बांध गोदावरी नदी में बना है और यह क्षेत्र इस उद्योग के लिए प्रमुख जल स्त्रोत है. वहीं, भीमा नदी पर बना उजनी बांध जल संग्रह क्षमता के लिहाज से राज्य का दूसरा सबसे बड़ा बांध है.
उन्होंने कहा कि उजनी और जायकवाड़ी बांध एमएसडीसी के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. हमने इस अवधारणा को गंभीरतापूर्वक आगे बढ़ाने और सौर पैनलों की स्थापना के लिए व्यावहारिक योजनाएं पेश करने का फैसला किया है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं