विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2013

गुटखा पाबंदी पर अमल के बारे में सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से मांगी रिपोर्ट

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उच्चतम न्यायालय ने तंबाकू प्रयुक्त गुटखा और पान मसाला के उत्पादन और बिक्री पर प्रतिबंध पर अमल के बारे में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों से रिपोर्ट तलब की है।
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने तंबाकू प्रयुक्त गुटखा और पान मसाला के उत्पादन और बिक्री पर प्रतिबंध पर अमल के बारे में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों से रिपोर्ट तलब की है।

न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों को इस संबंध में चार सप्ताह के भीतर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। इन राज्यों ने गुटखा पर प्रतिबंध लगाने के लिए नियम बनाए हैं। न्यायालय इस मामले में अब 3 मई को आगे सुनवाई करेगा।

न्यायालय ने केंद्र सरकार के कथन के बाद यह आदेश दिया। केंद्र सरकार ने न्यायालय को सूचित किया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में कानून और नियमों की अनदेखी करके गुटखा का उत्पादन और बिक्री हो रही है। इन राज्यों में अधिकारी नियमों को सही तरीके से लागू नहीं कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में गुटखा पर प्रतिबंध 1 अप्रैल से प्रभावी हो गया है। गुटखा के उत्पादन और बिक्री पर महाराष्ट्र में जुलाई, 2012 से तथा दिल्ली में सितंबर, 2012 से पाबंदी लगी है। इससे पहले, शीर्ष अदालत ने गैर सरकारी संगइन सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटीगेशंस की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान देश में गुटखा, पान मसाला और दूसरे तंबाकू उत्पादों के उत्पादन और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के सवाल पर केंद्र सरकार से जवाब तलब किया था। यह संगठन चाहता है कि गुटखा और पान मसाला पर प्रभावी तरीके से प्रतिबंध लगाया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुटखा पर बैन, गुटखा प्रतिबंध, सुप्रीम कोर्ट, तंबाकू पर प्रतिबंध, Gutkha Ban, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com