विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2024

यूपी के बरेली में जबरदस्त बवाल, श्यामगंज बाजार में पत्थरबाजी; कई लोगों को आई चोटें

Bareilly Clashes: बरेली में बारादरी थाना क्षेत्र के श्यामगंज बाजार में उपद्रव हुआ, नारेबाजी के बाद पत्थरबाजी की घटना हुई

यूपी के बरेली में जबरदस्त बवाल, श्यामगंज बाजार में पत्थरबाजी; कई लोगों को आई चोटें
Violence in Bareilly: बरेली के श्यामगंज बाजार में पथराव की घटना हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए.
नई दिल्ली:

Bareilly Clashes : उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को श्यामगंज बाजार में पथराव की घटना हुई. शहर में पुल के नीचे दुकान पर पथराव किया गया. पत्थरबाजी करके माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया. बताया जाता है कि नारेबाजी का विरोध करने पर उपद्रवियों ने पथराव किया. पथराव से कई लोगों को चोटें लगीं.

बरेली में बारादरी थाना क्षेत्र के श्यामगंज बाजार में उपद्रव हुआ. यहां नारेबाजी के बाद पत्थरबाजी की घटना हुई. पत्थरों से कई लोगों को चोटें आईं. व्यापारियों ने बताया कि, दुकानदारों के साथ अभद्रता की गई.

बताया जाता है कि बरेली में ज्ञानवापी मामले पर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल, बरेली शरीफ के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने 'जेल भरो' का आह्वान किया था. इसके बाद भारी भीड़ जमा हो गई. इसी के बाद पथराव की घटना हुई.

बरेली के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि, ''मैं जनता से अपील करता हूं कि अपने घर में रहें. यदि अन्य कहीं घटना हुई है, तो उससे इतना आहत नहीं होना चाहिए कि हमारे घर के आसपास लॉ एंड आर्डर बिगड़े. यदि आपके घर के आसपास कोई गड़बड़ियां होती हैं तो हो सकता है आपके परिवार के लोग भी प्रभावित हों. जो मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी ड्यूटी पर थे, उनके माध्यम से, धर्मगुरुओं के माध्यम से लगातार यही अपील की गई कि लोग शांति बनाए रखें.''     

प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के सवाल पर डीएम ने कहा कि, ''गिरफ्तारी की जरूरत नहीं थी. मौलाना आए, नमाज पढ़ी, अपने लोगों से मिले, मीडिया ब्रीफिंग की और चले गए.'' 

रवींद्र कुमार ने कहा कि, ''कल हलद्वानी की घटना हुई तो उससे कुछ हड़बड़ी की स्थिति पैदा हुई होगी. लेकिन प्रशासन ने अपील की कि जनपद बरेली में प्रशासन हमेशा न्यूट्रल रहा है. किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है. लोग देख भी रहे हैं कि भेदभाव नहीं किया जा रहा. यही कारण है कि लोगों ने नमाज पढ़ी और चले गए.'' 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल, बरेली शरीफ के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने हिरासत में लिया. उन्होंने ज्ञानवापी मामले पर 'जेल भरो' का आह्वान किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com