विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2018

शरद पवार ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, सोनिया और राहुल गांधी की तारीफ की

शरद पवार ( Sharad Pawar) ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ गांधी पर हमला बोलते हैं लेकिन गुजरात में दंगों के समय वह खुद मुख्यमंत्री थे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया.

शरद पवार ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, सोनिया और राहुल गांधी की तारीफ की
शरद पवार ने पीएम मोदी पर किया हमला
नई दिल्ली:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा )के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने मंगलवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि लोगों को गर्व होना चाहिए कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की नृशंस हत्या के बावजूद उन लोगों ने गरीबों की सेवा जारी रखी. पवार (Sharad Pawar) ने इस दौरान गांधी परिवार पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  पर जमकर हमला बोला और कहा कि गुजरात में उनके मुख्यमंत्री रहते जब निर्दोष लोग मारे जा रहे थे तो उन्होंने कुछ नहीं किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री (Sharad Pawar) ने अपने भाषण में गुजरात के किसी खास मामले का जिक्र नहीं किया लेकिन उन्होंने 2002 के गुजरात दंगों का हवाला दिया.

यह भी पढ़ें: 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे NCP प्रमुख शरद पवार

राकांपा नेता यहां से 300 किलोमीटर दूर सतारा जिले में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. ध्यान हो कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब शरद पवार ने पीएम मोदी पर हमला बोला हो. इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोप को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा था है कि मोदी को शर्म आनी चाहिए. पवार ने यह भी कहा था कि पीएम मोदी ने देश को तबाह कर दिया है और प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम की है.

यह भी पढ़ें: आलोचनाओं के बाद बोले शरद पवार, राफेल डील पर PM मोदी का ना कभी समर्थन किया है 

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान इशारा किया था कि पाकिस्तान गुजरात चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने दावा किया था कि मणिशंकर अय्यर के उनके खिलाफ 'नीच' टिप्पणी करने से एक दिन पहले कुछ पाकिस्तानी अधिकारियों और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुलाकात की थी. पीएम मोदी के इस बयान पर मनमोहन सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा था कि मोदी गुजरात चुनावों में हार की आशंका से बौखला गए हैं. मनमोहन सिंह ने यह मांग भी की थी कि पीएम मोदी इस बयान के लिए देश से माफी मांगें. पीएम मोदी के बयान की आलोचना करते हुए शरद पवार ने कहा था कि प्रधानमंत्री को इस तरह के आरोप लगाते हुए शर्म आनी चाहिए.

VIDEO: शरद पवार ने कहा निजी हमले सही नहीं. 

आपने इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) और पूर्व रक्षा अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाए. उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार ने किसानों की समस्याएं और देश के सामने मौजूद दूसरे मुद्दे नहीं सुलझाए, लेकिन वह गुजरात चुनाव के दौरान ध्यान बांटने की चाल के तौर पर पाकिस्तान का एंगल ला रहे हैं.'    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: