विज्ञापन

शाहदरा पुलिस ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से हुई लूट का खुलासा किया

फर्श बाजार थाना, टेक्निकल सर्विलांस यूनिट और स्पेशल स्टाफ शाहदरा की टीमों ने मिलकर सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले. अपराधी के फरार होने के रास्ते को चिन्हित किया गया. टेक्निकल डेटा और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR/IPDR) को खंगाला गया. साथ ही NATGRID की मदद से लोकेशन और संदिग्ध नंबरों की जांच की गई.

शाहदरा पुलिस ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से हुई लूट का खुलासा किया
  • शाहदरा पुलिस ने फर्श बाजार में दिनदहाड़े हुई ज्वेलरी लूट का आरोपी BSF जवान गौरव को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया
  • गौरव यादव ऑनलाइन जुए की लत में फंसकर 19 जून 2025 को दिल्ली की दुकान से चार सोने के कड़े लूटकर फरार हुआ था
  • पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और NATGRID की मदद से आरोपी की लोकेशन और संदिग्ध नंबरों की जांच की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

फर्श बाजार थाना इलाके में दिनदहाड़े हुई ज्वेलरी की लूट की गुत्थी शाहदरा जिला पुलिस ने सुलझा ली है. लूट का आरोपी कोई और नहीं बल्कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का एक जवान निकला, जिसने ऑनलाइन जुए की लत में फंसकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को उसके गांव मध्यप्रदेश के शिवपुरी से गिरफ्तार कर लिया है.

19 जून 2025 को फर्श बाजार के छोटा बाजार स्थित गुरचरण ज्वेलर्स की दुकान से एक शख्स ने पिस्टल जैसी चीज दिखाकर 4 सोने के कड़े लूट लिए थे. लुटेरा वारदात के बाद पैदल ही फरार हो गया था. दिनदहाड़े हुई इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.

फर्श बाजार थाना, टेक्निकल सर्विलांस यूनिट और स्पेशल स्टाफ शाहदरा की टीमों ने मिलकर सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले. अपराधी के फरार होने के रास्ते को चिन्हित किया गया. टेक्निकल डेटा और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR/IPDR) को खंगाला गया. साथ ही NATGRID की मदद से लोकेशन और संदिग्ध नंबरों की जांच की गई.

लगातार दिन-रात की मेहनत के बाद पुलिस को सफलता मिली और आरोपी की पहचान गौरव यादव के रूप में हुई, जो मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, वह 2023 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था और मई 2025 में ट्रेनिंग पूरी की थी. फिलहाल वह फाजिल्का, पंजाब में तैनात था.

गौरव को जब पुलिस टीम ने शिवपुरी में पकड़ा, तो शुरू में वह मना करता रहा, लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसे ऑनलाइन गेम्स जैसे Zupee, Ludo, Dream11 की लत लग गई थी और उसने काफी पैसे गंवा दिए थे. इसी दबाव में उसने छुट्टी लेकर घर जाते वक्त दिल्ली में इस वारदात को अंजाम दिया.

गौरव ने दिल्ली में एक दुकान से खिलौना पिस्टल खरीदी, फिर दुकान में लूट की और वहां से मेरठ होते हुए लखनऊ और फिर शिवपुरी पहुंचा. उसने लूटे गए 2 कड़े बेच दिए और 2 लाख रुपये अपने बैंक अकाउंट में जमा कराए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com