विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2018

कश्मीर में सुरक्षा बलों ने तीन शीर्ष आतंकवादियों को मार गिराया

पुलवामा जिले के त्राल में हुई मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशन कमांडर समेत संगठन के तीन शीर्ष आतंकवादी मारे गए

कश्मीर में सुरक्षा बलों ने तीन शीर्ष आतंकवादियों को मार गिराया
प्रतीकात्मक फोटो.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशन कमांडर समेत संगठन के तीन शीर्ष आतंकवादी मारे गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया था. इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हुई.

इसके पहले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हिना त्राल में मुठभेड़ जारी, जैश ए मोहम्मद के तीन प्रमुख आतंकवादी फंसे...’’पुलिस अधिकारी ने बताया कि आखिरी खबर आने तक मुठभेड़ जारी थी. उन्होंने कहा कि विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com