
गौतम अडाणी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रमेश रणछोड़दास जोशी की याचिका पर आयोग ने यह आदेश दिया
जोशी जानना चाहते थे कि अडाणी समूह को किस आधार पर कर्ज दिए गए
सीआईसी ने कहा- एसबीआई ने संबंधित सूचनाओं को अमानत के तौर पर रखा है
रमेश रणछोड़दास जोशी की याचिका पर आयोग ने यह आदेश दिया. जोशी यह जानना चाहते थे कि गौतम अडाणी समूह को किस आधार पर बड़ी मात्रा में कर्ज दिए गए. उन्होंने इस बारे में साक्ष्य भी मांगे थे कि क्या कर्ज ऑस्ट्रेलिया में कोयला खानों से संबंधित था.
सूचना आयुक्त मंजुला पराशर ने आदेश में कहा, "सीपीआईओ अपीलकर्ता को सूचित करता है कि मांगी गई सूचना वाणिज्यिक सूचना है और तीसरे पक्ष के भरोसे के आधार पर इसे रखा हुआ है. इसीलिए इसे उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है और आरटीआई कानून की धारा आठ (1) (डी) (वाणिज्यिक विश्वास) और (ई) (अमानत के तौर पर पड़ी चीज संबंधी प्रावधान) के तहत सूचना देने से इनकार किया जाता है."
भारतीय स्टेट बैंक के केंद्रीय जन-सूचना अधिकारी (सीपीआईओ) ने दावा किया कि जोशी ने अपने आरटीआई आवेदन में यह जिक्र नहीं किया कि यह मामला बड़े जन हित का है.
आरटीआई कानून के तहत वैसी सूचना जिसे खुलासे से छूट प्राप्त है, उसका खुलासा किया जा सकता है बशर्ते उसमें कोई बड़े पैमाने पर जनहित जुड़ा हो.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केंद्रीय सूचना आयोग, सीआईसी, उद्योगपति गौतम अडाणी, आरटीआई कानून, रमेश रणछोड़दास जोशी, Central Information Commission, CIC, Gautam Adani Loan, Gautam Adani Loan Detail, Ramesh Ranchordas Joshi