विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2016

रियो ओलिंपिक में हिस्‍सा लेने वाली मैराथन धाविका ओपी जैशा स्‍वाइन फ्लू से पीड़ित

रियो ओलिंपिक में हिस्‍सा लेने वाली मैराथन धाविका ओपी जैशा स्‍वाइन फ्लू से पीड़ित
ओपी जैशा का फाइल फोटो
बेंगलुरु: पिछले दिनों रियो ओलिंपिक में मैराथन स्‍पर्द्धा के दौरान अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाने वाली एथलीट ओपी जैशा (33) के रक्‍त में एच1एन1 वायरस यानी स्‍वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं. उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. वह पिछले दिनों ही बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत के साथ ओलिंपिक में हिस्‍सा लेकर स्‍वदेश लौटी हैं.

उन्‍होंने भारतीय अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि उन्‍होंने स्‍पर्द्धा के दौरान पानी तक भी नहीं पूछा और यहां तक कि भारतीय डेस्‍क पर कोई अधिकारी भी हौसला-अफजाई के लिए मौजूद नहीं था.

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सीनियर साइंटिफिक अधिकारी डॉक्‍टर एसआर सरला ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है लेकिन ऐहतियातन भर्ती कराया गया है. इस संबंध में साई के क्षेत्रीय निदेशक श्याम सुंदर ने कहा, ''मुझे अब तक साई से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बुखार और शरीर में दर्द के साथ बेंगलुरु लौटीं जैशा को बनरघट्टा स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया.''  

उल्‍लेखनीय है कि रियो में जैशा के साथ रहीं एथलीट सुधा सिंह के शरीर में भी दो दिन पहले स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए थे. उनको भी शहर के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओपी जैशा, सुधा सिंह, एच1एन1 वायरस, स्‍वाइन फ्लू, रियो ओलिंपिक 2016, OP Jaisha, Sudha Singh, H1N1 Flu Virus, Swine Flu, Rio Olympic 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com