Republic Day 2020: भारत में रविवार को 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. दिल्ली के राजपथ पर सेना के पराक्रम का प्रदर्शन किया गया. राष्टपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मुख्य अतिथि जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro), इन झाकियों और भारतीय सेना के प्रदर्शन के प्रत्यक्षदर्शी बने. महिला सेनानियों ने पूरे दमखम के साथ परेड में नारी शक्ति का प्रदर्शन किया.
सबसे पहले इंस्पेक्टर सीमा नाग ने चलती हुई मोटरसाइकिल के ऊपर खड़े होकर सेल्यूट किया. वहीं हेड कॉन्स्टेबल मीना चौधरी ने खुद को मोटरसाइकिल पर बैलेंस करते हुए अपने दोनों हाथों में पिस्टल पकड़े नजर आईं.
इसके बाद 21 महिलाएं 5 मोटरसाइकिल पर मानव पिरामिड बनाए नजर आईं. इस फॉर्मेशन को सब-इंस्पेक्टर अनीता कुमारी ने लीड किया था.
सब इंस्पेक्टर सुजाता गोस्वामी, 5 महिलाओं की अपनी टीम के साथ राजपथ पर बाइक पर अलग-अलग करतब करते हुए नजर आईं.
#WATCH: CRPF's 21 women dare devils on five motorcycles make a human pyramid. Assistant Sub Inspector Anita Kumari VV leads this formation. #RepublicDay pic.twitter.com/2OQtsro9si
— ANI (@ANI) January 26, 2020
इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल आशा कुमारी ने दो मोटरसाइकिल और अन्य 4 महिलाओं के साथ बीम रोल फॉर्मेशन बनाते हुए नजर आईं.
वहीं परेड की शुरुआत में कैप्टन तानिया शेरगिल कोर्प्स ऑफ सिग्नल दस्ते की अगुवाई करते हुए नजर आईं थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं