विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2020

71वें गणतंत्र दिवस समारोह में दिखी नारी शक्ति, परेड में पहली बार महिला बाइकरों ने दिखाए करतब, देखें Video

महिला सेनानियों ने पूरे दमखम के साथ परेड में नारी शक्ति का प्रदर्शन किया. 

71वें गणतंत्र दिवस समारोह में दिखी नारी शक्ति, परेड में पहली बार महिला बाइकरों ने दिखाए करतब, देखें Video
71st Republic Day: परेड में महिला बाइकरों ने दिखाए करतब
नई दिल्ली:

Republic Day 2020: भारत में रविवार को 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. दिल्ली के राजपथ पर सेना के पराक्रम का प्रदर्शन किया गया. राष्टपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मुख्य अतिथि जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro), इन झाकियों और भारतीय सेना के प्रदर्शन के प्रत्यक्षदर्शी बने. महिला सेनानियों ने पूरे दमखम के साथ परेड में नारी शक्ति का प्रदर्शन किया. 

यह भी पढ़ें: Republic Day 2020: देश मना रहा 71वें गणतंत्र दिवस का जश्न, देखिए अलग-अलग राज्यों की तस्वीरें

सबसे पहले इंस्पेक्टर सीमा नाग ने चलती हुई मोटरसाइकिल के ऊपर खड़े होकर सेल्यूट किया. वहीं हेड कॉन्स्टेबल मीना चौधरी ने खुद को मोटरसाइकिल पर बैलेंस करते हुए अपने दोनों हाथों में पिस्टल पकड़े नजर आईं.

ijdj4oa8

इसके बाद 21 महिलाएं 5 मोटरसाइकिल पर मानव पिरामिड बनाए नजर आईं. इस फॉर्मेशन को सब-इंस्पेक्टर अनीता कुमारी ने लीड किया था. 

ipjbfgl8

सब इंस्पेक्टर सुजाता गोस्वामी, 5 महिलाओं की अपनी टीम के साथ राजपथ पर बाइक पर अलग-अलग करतब करते हुए नजर आईं. 

gq16n73

इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल आशा कुमारी ने दो मोटरसाइकिल और अन्य 4 महिलाओं के साथ बीम रोल फॉर्मेशन बनाते हुए नजर आईं.

us1k6p5g

वहीं परेड की शुरुआत में कैप्टन तानिया शेरगिल कोर्प्स ऑफ सिग्नल दस्ते की अगुवाई करते हुए नजर आईं थी. 

4n1semgg

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com