विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2014

नितिन गडकरी के घर में खुफिया उपकरण की खबरों को लेकर कांग्रेस का सरकार पर निशाना

नितिन गडकरी के घर में खुफिया उपकरण की खबरों को लेकर कांग्रेस का सरकार पर निशाना
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने नितिन गडकरी के निवास से बातें सुनने वाले खुफिया उपकरण पाये जाने की खबरों से उठे विवाद को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह राजग सरकार के मंत्रियों के बीच परस्पर विश्वास और भरोसे की कमी को दर्शाता है। पार्टी ने मोदी सरकार से इस मुद्दे पर स्थिति साफ करने की मांग की।

केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने हालांकि उनके निवास पर खुफिया तरीके से बातें सुनने वाले उपकरण मिलने की खबरों को खारिज किया और इसे कोरी कल्पना बताया है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगर भारत सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी के निवास पर बातें सुनने वाले खुफिया उपकरण लगे होने की खबरें सही हैं तो निश्चित रूप से यह गंभीर मामला है।

उन्होंने कहा कि यह मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के बीच विश्वास की कमी और आपसी भरोसे के अभाव को दर्शाता है। समय का तकाजा है कि नितिन गडकरी, सरकार और भाजपा इस मुद्दे पर देश और जनता के समक्ष स्थिति साफ करे।

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इस मामले में प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि अगर कोई जांच का आदेश दिया जाता है तो इसके पूरे तथ्यों को संसद के पटल पर रखा जाना चाहिए ताकि देश को यह पता चले कि क्या इसमें कोई सचाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नितिन गडकरी, घर पर खुफिया उपकरण, केंद्रीय मंत्री गडकरी, नरेंद्र मोदी सरकार, Narendra Modi Government, Nitin Gadkari, Listening Device At House
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com