अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर खास मेहमान होंगे, और भले ही उनका बेंगलुरू आने का कोई कार्यक्रम नहीं है, लेकिन हर साल लालबाग के बोटैनिकल गार्डन में लगने वाले ऐतिहासिक फूलों के मेले में इस बार न्यूयॉर्क की स्टैचू ऑफ लिबर्टी को खास स्थान दिया गया है, ताकि मेले को प्रासंगिक बनाया जा सके।
इस साल गुलाब के तीन लाख फूलों से दिल्ली के मशहूर लालकिले का रेप्लिका तैयार किया है, जिस पर लगभग 35 लाख रुपये खर्च हुए हैं और 20 मज़दूरों ने इस किले को 15 दिन में तैयार किया है।
भीनी-भीनी खुशबू बिखेरते गुलाब के इस किले को आप 27 जनवरी तक देख पाएंगे। नए साल के मौके पर फूलों की अलग ढंग से प्रदर्शनी लगाने का यह सिलसिला लालबाग में वर्ष 1912 से शुरू हुआ था, और बाद में इसे गणतंत्र दिवस के मौके पर लगाया जाने लगा। लालबाग बोटैनिकल गार्डन के उपनिदेशक जे गुनावन्ति ने बताया कि इस बार पांच से सात लाख लोग प्रदर्शनी को देखने आ सकते हैं, सो, यहां सीसीटीवी कैमरों और पुलिस के अलावा ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं