विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2016

2019 के चुनाव में पीएम पद के लिए मोदी के सामने होंगे राहुल गांधी : बिहार कांग्रेस

2019 के चुनाव में पीएम पद के लिए मोदी के सामने होंगे राहुल गांधी : बिहार कांग्रेस
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी... (फाइल फोटो)
नईदिल्ली: बिहार में नीतीश कुमार नीत महागठबंधन में शामिल कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि राहुल गांधी ही वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाले वैकल्पिक मोर्चे के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हों क्योंकि इस पद के लिए वे ही एक मात्र उम्मीदवार हैं.

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और प्रदेश के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ वैकल्पिक मोर्चा जिसमें नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और अन्य धर्मनिरपेक्ष ताकतें हों का नेतृत्व राहुल गांधी करें.

उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसी और उनकी पार्टी के शुभचिंतक मानते हैं कि अगले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होंगे..राहुल गांधी ही केवल लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.

उल्लेखनीय है कि महागठबंधन के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान चौधरी के राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताए जाने पर जदयू के लिए असहज स्थिति उत्पन्न हो गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार कांग्रेस, राहुल गांधी, Bihar Congress, Rahul Gandhi, प्रधानमंत्री पद