विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2018

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला एकदम गलत : प्रशांत भूषण

आपको बता दें कि राफेल डील के खिलाफ दी गई सभी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. उनका बेंच में शामिल प्रधान न्यायाधीश गोगोई और बाकी दो जजों ने एक सुर में माना कि राफेल सौदे में कोई घोटाला नहीं हुआ है.

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला एकदम गलत : प्रशांत भूषण
प्रशांत भूषण ने भी राफेल डील के खिलाफ याचिका दाखिल की थी
नई दिल्ली: राफेल डील  के खिलाफ याचिकाकर्ताओं में से एक वकील प्रशांत भूषण ने कहा है कि राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला एकदम गलत है. उन्होंने कहा है कि एयरफोर्स ने कभी नहीं कहा था कि 36 राफेल विमान चाहिए. एयरफोर्स से बिना पूछे मोदी जी ने फ्रांस में जाकर समझौता कर लिया इसके बाद तय कीमत से ज्यादा पैसा दे दिया. भूषण ने कहा कि कोर्ट में कीमतों पर सीलबंद रिपोर्ट दे दी जिसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं दी गई. वहीं कोर्ट ने ऑफसेट पार्टनर चुनने के मामले में भी गलत नहीं माना है. कोर्ट का  कहना है कि दसॉल्ट ने ऑफसेट पार्टनर चुनना है. प्रशांत ने तर्क दिया कि रक्षा सौदे में बिना सरकार की सहमति के कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है. 
 
सुप्रीम कोर्ट में जानिए कैसे खारिज हुई रफाल डील की याचिका, जानिए केस से जुड़ीं 10 बातें

आपको बता दें कि राफेल डील के खिलाफ दी गई सभी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. बेंच में शामिल प्रधान न्यायाधीश गोगोई और बाकी दो जजों ने एक सुर में माना कि राफेल सौदे में कोई घोटाला नहीं हुआ है. कोर्ट ने कहा कि किसी के ऑब्जर्वेशन के आधार पर कोई फैसला नहीं दे सकते हैं और सरकार पर यह भी दबाव नहीं डाल सकते हैं कि वह कितने विमान खरीदे. 

'राफेल डील की प्रक्रिया पर कोई शक नहीं, दखल देने का कोई कारण नहीं': सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 8 बातें

गौरतलब है कि राफेल डील को लेकर मोदी सरकार ने पर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष घोटाले का आरोप लगा रहा था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई बार चुनावी रैलियों में राफेल डील पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने व्यक्तिगत रूप से इस घोटाले में शामिल थे और रिलायंस को सौदे में शामिल करने भी सवाल उठाए थे.

रणनीति: बिचौलिया बोलेगा, राज खोलेगा?​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आंसू, गम, गुस्‍सा : करवा चौथ पर अधूरी वीडियो कॉल... गांदरबल में आतंक के दर्द की 4 कहानियां
राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला एकदम गलत : प्रशांत भूषण
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Next Article
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com