विज्ञापन

'3 दिन से रची जा रही थी मारने की साजिश', राधिका मर्डर केस में सहेली का बड़ा खुलासा

हिमांशिका ने बताया कि हत्या के इरादे से ही उसके पिता ने पिस्तौल मंगवाई थी. हत्या से पहले उसके पिता ने राधिका की मां को दूसरे कमरे में बंद किया था. जबकि उसके राधिका के भाई को किसी काम से जानबूझकर घर से बाहर भेज दिया गया था. 

राधिका की दोस्त ने किए कई बड़े खुलासे

  • राधिका यादव की हत्या के लिए ही उसके पिता पिस्तौल लेकर आए थे.
  • हत्या से पहले राधिका की मां को दूसरे कमरे में बंद किया गया और भाई को घर से बाहर भेजा गया था.
  • राधिका के पिता ने उसकी सुरक्षा के लिए पेट डॉग को भी जानबूझकर घर से बाहर रखा ताकि कोई मदद न कर सके.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या को लेकर उसकी दोस्त ने बड़ा खुलासा किया है. राधिका की दोस्त हिमांशिका ने बताया है कि जब उसकी हत्या के बाद मैं राधिका के घरवालों से मिली तो मुझे पता चला कि उसके घर में उसकी हत्या के लिए बीते तीन दिनों से प्लानिंग की जा रही थी. 10 जुलाई को मैं वर्कआउट कर रही थी, उसी दौरान मेरी एक दोस्त का फोन मेरे पास आता है. मैं फोन नहीं उठा पाती हैं उसके बाद मेरे पास एक मैसेज आता है जिसमें लिखा होता है कि राधिका की हत्या उसके पिता ने ही कर दी है. मुझे लगा कि ये मेरी फ्रेंड राधिका नहीं होगी. मैंने जब राधिका को फोन लगाया तो उसका फोन नहीं उठा. 

हिमांशिका ने आगे बताया कि मैंने बाद में जब राधिका की बहन को फोन किया तो उसे घटना की जानकारी मिली. हिमांशिका ने कहा कि जब मैं राधिका के अंतिम संस्कार में शामिल होने गई तो मुझे पता चला कि उसके पिता बीते तीन दिनों से उसकी हत्या का प्लान बना रहे थे. हत्या के इरादे से ही उसके पिता ने पिस्तौल मंगवाई थी. हत्या से पहले उसके पिता ने राधिका की मां को दूसरे कमरे में बंद किया था. जबकि उसके राधिका के भाई को किसी काम से जानबूझकर घर से बाहर भेज दिया गया था. 

पेट डॉग को भी रखा गया घर से बाहर

राधिका की हत्या करने के दौरान कोई उसे बचाने ना आ सके इसे ध्यान में रखते हुए उसके पिता ने राधिका के पेट डॉग को भी जानबूझकर बाहर रखा था. ताकि वो भी किसी तरह से राधिका को बचाने की कोशिश ना कर सके. 

पांच गोलियां कौन सा बाप मारता है

हिमांशिका ने कहा कि मैं तो ये जानकर हैरान हो गई कि उसके पिता ने उसे पांच गोलियां मारी थी. कौन सा बाप अपनी बेटी को पांच गोलियां मारता है. उसने ऐसा भी क्या ही कर दिया था. 

छोटे कपड़ों और मेकअप को लेकर दिए जाते थे ताने

हिमांशिका ने कहा कि मुझे लगता है कि राधिका के पिता ने अपने चार दोस्तों की वजह से ही उसकी हत्या की है. उनके ये चार दोस्त राधिका के मेकअप, उसके कपड़ों को लेकर कमेंट किया करते थे. राधिका के पिता इस बात से काफी तंग आ गए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com