
- 2026 की QS रैंकिंग में दक्षिण कोरिया का सियोल छात्रों के लिहाज से दुनिया का बेस्ट शहर बन गया है. उसने लंदन से नंबर वन का खिताब छीन लिया है.
- लंदन पिछले छह साल से टॉप पर बना हुआ था. नई लिस्ट में वह इस बार तीसरे स्थान पर आ गया है जबकि टोक्यो दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.
- भारत के चार शहर- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और चेन्नई ने टॉप 130 में जगह बनाई है. दिल्ली छात्रों के लिए सबसे किफायती शहर घोषित किया गया है.
दुनिया में पढ़ाई के लिए छात्रों के लिहाज से बेस्ट शहरों की साल 2026 की QS रैंकिंग जारी कर दी गई है. इसमें नंबर वन की पोजिशन पर कायम लंदन को एशिया के एक देश ने पछाड़ दिया है. लंदन पिछले छह साल से टॉप पर बना हुआ था. लेकिन इस साल यह तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. इस साल की लिस्ट में दक्षिण कोरिया का सियोल शहर पहले नंबर पर पहुंच गया है. दूसरे पायदान पर जापान का टोक्यो शहर है.
ये हैं दुनिया के टॉप 10 शहर
- 1. सियोल, दक्षिण कोरिया
- 2. तोक्यो, जापान
- 3. लंदन, यूके
- 4. म्यूनिख, जर्मनी
- 5. मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया
- 6. सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
- 7. बर्लिन, जर्मनी
- 7. पेरिस, फ्रांस
- 9. ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड
- 10. वियेना, ऑस्ट्रिया
- (* बर्लिन और पेरिस, दोनों को 7वें नंबर पर रखा गया है.
साल 2026 की क्यूएस रैंकिंग की इस ताजा रैंकिंग में भारत के चार शहरों ने टॉप 130 में जगह बनाई है. ये शहर हैं- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और चेन्नई. राजधानी दिल्ली को पढ़ाई के लिहाज से दुनिया का सबसे किफायती शहर चुना गया है.


इस साल की रैंकिंग ग्लोबल एजुकेशन सिनेरियो में बड़े बदलाव का संकेत है जिसमें सियोल ने लंदन को पछाड़कर नंबर वन शहर का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसे दुनिया का सबसे स्टूडेंट फ्रेंडली शहर नामित किया गया है.
ये रैंकिंग लंदन बेस्ट क्यूएस की तरफ से हर साल जारी की जाती है. इसे ग्लोबल हायर एजुकेशन कंसलटेंसी फर्मी क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स द्वारा तैयार किया जाता है. इसमें दुनिया भर के ऐसे 150 शहरों का आकलन किया जाता है, जिनकी आबादी कम से कम ढाई लाख हो और वहां कम से कम दो यूनिवर्सिटी हों.
साल 2026 की क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग में भारत के चार महानगर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई ने अपनी पोजिशन स्थिति में सुधार किया है. मुंबई एक बार फिर से ग्लोबल टॉप 100 में शामिल हो गया है. उसने 15 पायदान की छलांग लगाई है और 98वें नंबर पर आ गया है.
दिल्ली ने 7 पोजिशन की छलांग लगाकर 104 नंबर पर आ गया है. वहीं बेंगलुरू ने सबसे ज्यादा नाटकीय सुधार किया है और वह 22 स्थान चढ़कर 108वें नंबर पर पहुंच गया है. चेन्नई ने भी 12 स्थान की छलांग लगाकर 128वां स्थान हासिल किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं